Deepender Hooda said to PM Modi- Thank you: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के मतदान में चंद दिन बचे हुए हैं। इससे पहले चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी (BJP)-कांग्रेस (Congress) पूरा दांव लगा दी है। इसी बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो PM मोदी (PM Modi) को थैंक्यू कह रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) की प्रतिक्रिया आई है। हुड्डा ने रविवार को कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि वो और भाजपा के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यानी वो मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है. हम उनका धन्यवाद करते हैं।
दरअसल पीएम मोदी ने शनिवार को हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस में हर कोई सीएम बनने के लिए मारामारी कर रही है। बापू और बेटा भी दावेदार हैं। उनका निशाना भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे पर था।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ”हरियाणा के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। बीजेपी की सरकार जा रही है। 10 साल का कुशासन जिससे हर वर्ग परेशान है। हर वर्ग का अपमान करने वाली सरकार रही है। विकास को पटरी से उतराने वाली सरकार रही है। हरियाणा की जनता खुशहाली चाहती है। वहीं अंदरुनी कलह से इनकार करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैंं और कोई विश्वास नहीं तोड़ेगा।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें