टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रविवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंच गए. चीन इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. समाचार एजेंसी रॉयटर ने मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से टेस्‍ला सीईओ के दौरे की बात कही. एलन मस्‍क की भारत यात्रा के स्थगित होने के एक सप्ताह बाद उनकी चीन की यह यात्रा है.

Elon Musk एक अघोषित यात्रा पर चीन पहुंचे और चीन में वे Tesla को लेकर नया प्लान बनाकर ले गए हैं. वे फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट और विदेश में डेटा ट्रांसफर को लेकर बातचीत करेंगे. डेटा ट्रांसफर से वे अपने Tesla के FSD एल्गोरिद्म को ट्रेन करेंगे और उसे बेहतर बनाने पर काम करेंगे.

चीनी प्रधानमंत्री से मस्क ने की मुलाकात
एलन मस्क ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की और अपनी वाहन कंपनी टेस्ला के लिए भविष्य की विस्तार योजनाओं पर चर्चा की. चीनी पीएम ली कियांग ने एलन मस्क से कहा कि चीन का विशाल बाजार विदेशी वित्तपोषित उद्यमों के लिए हमेशा खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि चीन विदेशी वित्तपोषित उद्यमों को बेहतर कारोबारी माहौल और मजबूत समर्थन प्रदान करने के लिए बाजार पहुंच का विस्तार करने और सेवाओं में सुधार करने पर कड़ी मेहनत करेगा ताकि सभी देशों की कंपनियां शांत मन से चीन में निवेश कर सकें. ली ने कहा कि चीन में टेस्ला के विकास को चीन-अमेरिका आर्थिक सहयोग का एक सफल उदाहरण कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि तथ्यों ने साबित कर दिया है कि समान सहयोग और पारस्परिक लाभ दोनों देशों के सर्वोत्तम हित में हैं. चीन के प्रधानमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि अमेरिका और चीन बीच में मिलेंगे और दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास को बढ़ावा देंगे.

चीन के टेस्ट में टेस्ला हुआ पास

टेस्ला के फुल-सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर ने चीन का की टेस्ट पास कर लिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में टेस्ला के ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम को पेश करने की परमिशन मिल गई है. कंपनी ने टेस्ला कारों के मैपिंग और नेविगेशन फंक्शंस के लिए चीन की टेक दिग्गज Baidu Inc(बायडू) के साथ करार किया है. कंपनी ने चीन की एक की-डेटा-सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी रिक्वायरमेंट को भी पास कर लिया है.