जौनपुर. उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी इस कदर अपना कहर दिखा रही है मानो आसमान से आग बरस रही हो. गांव के नदी नाले तालाब भी अब सूख गए है. गोमती नदी का जलस्तर भी कम हो गया है. जिसकी वजह से मछलियां मरकर ऊपर आ गई है. लोग मछली पकड़ने के लिए नदी में पहुंच रहे है. ये नजारा देखने लायक है. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ओलांदगंज विसर्जन घाटी की है.

47 दिन में परिपक्व हुए Akash Anand! BSP की मजबूरी या Mayawati की रणनीति ?

दरअसल, प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि जगह जगह बारिश होने से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली है. लेकिन बीते रोज गर्मी का कहर इतना था कि तापमान 45 डिग्री के पार रहा. जिसकी वजह से जीव जंतुओं का हाल भी बेहाल था. इसी बीच गोतमी नदी का जलस्तर कम होने की वजह से अंबेडकरनगर के बसखारी विकासखंड क्षेत्र के मसड़ा झील में मछलियों के मरने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से गोमती नदी का जलस्तर कम हो गया है. पानी में आक्सीजन की मात्रा भी कम होने लगी. इस वजह से मछलियां मर रही है. रविवार को काफी संख्या में मछलियां नदी में उतरती हुई दिखाई दी.

शाहजहांपुर को मुख्यमंत्री योगी का एक और उपहार, विकास प्राधिकरण का होगा गठन

गौरतलब है गर्मी की वजह से तालाब जलाशय नहर का पानी सूख गया है. अब आलम ये है कि गोमती नदी के जलस्तर में भी कमी आई है. जिसकी वजह से गोमती नदी में मछलियों के मरने की घटना सामने आई है. रविवार को जब कुछ संस्थान नदी की सफाई के लिए पहुंची तो हजारों मछलियों को नदी में उतरता देख हैरान रह गए. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक