NEW DELHI: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति पहले से ‘गंभीर’ थी, लेकिन रविवार को यह और बिगड़ गई। दिल्ली में एक बार फिर हालात खराब हो चुके हैं। जहरीली हवा में लोगों का दम घुट रहा है। कई जगहों पर एक्यूआई 500 के पार जा चुका है। शहर पर जहरीली धुंध की मोटी परत छा गई, जिससे हवा खतरनाक स्तर तक दूषित हो गई और कई इलाकों में देखने की क्षमता बहुत कम हो गई। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने दिल्ली के Air Pollution संकट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, दिल्ली में अब प्रदूषण के कारण ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ जैसे हालात बन गए हैं। इसका मतलब है कि लोगों को जिंदा रहने के लिए संघर्ष करने पड़ेगा। बेदी ने दिल्ली के पॉश इलाके में शुमार ग्रेटर कैलाश का लाइव AQI का भी जिक्र किया जो 756 पहुंच चुका था।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई शहरों में भी हवा बेहद प्रदूषित रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, Sunday सुबह सात बजे दिल्ली का औसत AQI 461 दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह आंकड़ा 431 था। इससे साफ है कि राजधानी में Air Pollution का संकट लगातार गहराता जा रहा है। रोहिणी सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में रहा, जहां सूचकांक 499 दर्ज हुआ। कई इलाकों में सूचकांक लगभग अधिकतम स्तर तक पहुंच गया। इससे पूरे शहर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति साफ झलकती है।
दिल्ली के सभी 40 वायु गुणवत्ता जांच केंद्रों पर हवा को ‘गंभीर’ श्रेणी में पाया गया। नोएडा में सूचकांक 470 और गाजियाबाद में 460 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में तो हवा का स्तर बहुत ही खराब रह रहा है, जहां सूचकांक 348 था। फरीदाबाद की स्थिति थोड़ी बेहतर रही, लेकिन वहां भी सूचकांक 220 दर्ज किया गया, जो चिंता की बात है। सुबह से ही घनी धुंध और कोहरे के कारण कई इलाकों में देखने की क्षमता लगभग शून्य हो गई। इससे सुबह के समय लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



