RANCHI: झारखंड के CM Hemant Soren ने कहा है कि न कोई उन्हें डरा सकता है और न हिला सकता है। यह इशारा साफ BJP की ओर था पर उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया। लेकिन उनका यह बयान चौंकाता जरूर है। दरअसल हेमंत सोरेन कहीं जाते हैं या किसी से मिलते हैं तो उनकी ओर से तस्वीरे शेयर की जाती हैं। हेमंत सोरेन की दिल्ली यात्रा के दौरान ऐसी कोई तस्वीर भी सामने नहीं आई। JMM और बीजेपी के नजदीक आने की खबरें हाल तक मीडिया की सुर्खियों बनती रही है। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन के एक बयान ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कहा कि उन्हें न कोई डरा सकता है और डिगा सकता है। भाजपा में भी प्रदेश नेताओं की ओर नहीं, बल्कि शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व की ओर था. जिस वक्त उन्होंने यह बात कही, उस समय BJP का कोई विधायक विधानसभा में मौजूद नहीं था।

झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित समारोहों में भाग लेने के बाद हेमंत सोरेन पिछले दिनों पत्नी के साथ दिल्ली गए। वहां वे तीन-चार दिनों तक रहे। इसलिए अनुमान के आधार पर खबरें मीडिया में तैरने लगीं।तथ्य यह कि हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भाजपा के एक शीर्ष नेता से मुलाकात की। मुलाकात का अर्थ यह निकाला गया कि झारखंड में सरकार के साझीदार बदल सकते हैं। मतलब JMM अब Congress और RJD को गठबंधन से बाहर करेगा और BJP के साथ हेमंत सोरेन सरकार बनाएंगे।

भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Babu Lal Marandi को लोग हेमंत सोरेन की सरकार में डेप्युटी सीएम तक बताने लगे। गुरुवार को असेंबली में जब हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर झारखंड की उपेक्षा का आरोप लगाया और डरने-डिगाने वाली बात कही, तब लोगों को अंदाजा हुआ कि अब तक की अफवाहों में कोई दम नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m