एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने करियर में एक साथ 7 फिल्मों से ज्यादा में काम किया है. इसके बाद दोनों ने साल 1973 में शादी कर लिया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी के बाद जया बहुत ही कम फिल्मों में नजर आईं और एक समय ऐसा भी आया कि वो गायब हो गईं. शादी के कई सालों बाद दोनों को एक बार फिर दो चार फिल्मों में साथ देखा गया था.

वहीं, अब हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ उनके पति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद क्यों कर दिया था? अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के साथ-साथ आजकल राजनीति में भी सक्रिय हैं. उन्हेंने आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र की पत्नी का रोल निभाया था. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

‘मुझे तीन बच्चों को संभालने होते हैं’- जया बच्चन

बता दें कि ये वीडियो एक इंटरव्यू का है. इस दौरान जब जया से पूछा कि उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बनाई है? तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनका ज़्यादातर समय तीन बच्चों की देखभाल में चला जाता है. जब उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ओर देखा, तो अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो तीन बच्चे अभिषेक, श्वेता और खुद अमिताभ हैं. जब जया से फिल्मों में वापसी के बारे में पूछा गया? तो जया ने कहा, ‘नहीं, मैंने काम फिर से शुरू नहीं किया है. मुझे अभी तीन बच्चों को संभालने होते हैं’.

तीन बच्चे कौन-कौन हैं?

जया बच्चन (Jaya Bachchan) हमेशा से अपने बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी लेने की बात खुलकर करती आई हैं. पिछले साल जब वो अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट पर आई थीं, तो उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि एक महिला को अपने परिवार के लिए क्या-क्या छोड़ना पड़ता है? हालांकि, जया ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘बलिदान’ सही शब्द नहीं है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

‘मैं मां और पत्नी बनकर बेहद खुश थी’- जया

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बस किसी और की जरूरतों, भावनाओं और सोच को अपने से पहले रख देते हैं’. उन्होंने अपने काम छोड़ने के समय को याद करते हुए बताया था, ‘जब मैंने काम बंद किया, तो लोग कहने लगे कि मैंने शादी और बच्चों के लिए अपना करियर छोड़ दिया. लेकिन ऐसा नहीं था. मैं मां और पत्नी बनकर बेहद खुश थी. फिल्मों से ज्यादा मुझे ये भूमिका निभाने में मज़ा आ रहा था’. बता दें, कुछ समय पहले जया बच्चन संसद में अपने नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ पर आपत्ति जताने को लेकर सुर्खियों में थीं.