रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए चुनौती दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं तो गंवइहा हूं. महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है. मैं बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं. इसके साथ ही उन्होंने चरणदास महंत को चुनौती देते हुए कहा है कि इस गर्मी में 10 दिन तक बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं.

दरअसल हुआ ये कि डॉ. चरणदास महंत ने हाल ही में वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें गंवइहा कहा था. जिसको लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं. महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है. मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं. महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं.