भोपाल। कल शुक्रवार को पुरानी संसद के सेन्ट्रल हॉल में NDA संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान इस दौरान मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के पूर्व सीएम (EX Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से हाथ मिलाना चाहा। उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया लेकिन नीतीश कुमार ने उनसे हाथ न मिलाकर नमस्कार किया। जिसके बाद शिवराज ने भी दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान उनके बगल में अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद थे। हालांकि नीतीश ने उनसे हाथ क्यों हाथ नहीं मिलाया वो तो नहीं मालूम चल सका। लेकिन इस वीडियो ने कांग्रेस को एक मौका जरूर दे दिया है। 

‘राहुल गांधी कमान संभाले ताकि आने वाले प्रधानमंत्री बने’: MP में कांग्रेस की हार पर पूर्व मंत्री बोले- सभी नेताओं को…

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा है, आखिर क्यों नीतीश कुमार ने शिवराज सिंह चौहान से हाथ तक नहीं मिलाया? इस वीडियो में देखा जा रहा है कि शिवराज सिंह ने पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हाथ मिलाया। इसके बाद वे नीतीश कुमार की तरफ बढ़े और हाथ आगे बढ़ाया। एक नहीं दो बार उन्होंने ऐसा किया। लेकिन नीतीश सिर्फ हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े रहे। इसके बाद शिवराज भी हाथ जोड़कर वहां से चले गए।

‘9 तारीख भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगी…’, मोदी के तीसरी बार पीएम बनने बर बोले CM मोहन

अब यह वीडियो सामने आने के बाद यह अब तक समझ नहीं आया कि आखिर नीतीश ने शिवराज सिंह से हाथ क्यों नहीं मिलाया? क्या किसी बात को लेकर उनमें तल्खी है? या फिर बात कुछ और है। फिलहाल कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी में तंज कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि कल हुए NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी की NDA दल का नेता चुना गया है। वे कल 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H