रायपुर। इंदिरा गांधी जन्मशताब्दी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरार ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ मार्केंटिंग कर रहे हैं, मोदी यूपीए सरकार की योजनाओं को ही भुनाने का काम किया है। मोदी ने युवाओं को छलने का काम किया है, हर साल करोड़ो बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन मोदी सरकार उसमें फेल हो गई है।

मोदी सरकार सुरक्षा के हर मोर्चे पर विफल रही है, देश में क्रास बार्डर टेरिरिज्म बढ़ गए हैं। पाकिस्तान और चाइना भारत को आंख दिखा रहे हैं। देश की हालत आज ठीक वैसी है जैसे की अंग्रेजों के शासन काल में भी नहीं थी। वर्तमान सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम गांधीवादी राजनीति करते हैं संघवादी नहीं।

राहुल गांधी के चाइना के एम्बेस्डर से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में गलत कुछ भी नहीं है। चाइना वाले मोदी से बात करना नहीं चाहते हो सकता है वे राहुल से कहना चाहते हों। उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में भारत का चीन सहित सभी पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते रहे हैं।

बरार ने राजनीति में उम्र सीमा की वकालत की, उन्होंने कहा कि जैसे नौकरियों में उम्र की सीमा होती है वैसे ही राजनीति में भी उम्र की सीमा तय होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा को देखते हुए बरार ने कहा कि  प्रदेश के युवा नेताओं में जोश भरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि चुनाव में नए और युवा चेहरों को टिकट मिलना चाहिए।  युवा कांग्रेस में अभी प्रदेश के भीतर तेवर की कमी है, तेवर में यहां के युवा नेताओं को लौटना होगा।  उन्होंने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक उमेश पटेल को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कई टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि एक साल 4 घंटे ही सोएंगे बाकि समय पार्टी के लिए काम किया जाएगा। 2 महीने यदि जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं उमेश पटेल से अपील करता हूं कि इस तेवर के साथ प्रदेश में काम करना चाहिए।