Rakhi Sawant लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर परेशान चल रही हैं. कभी वह अपने मैरिड लाइफ को लेकर दुखी नजर आती हैं तो कभी दुनियां से मिले धोखे से. राखी सावंत का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह एक बार फिर से इमोशनल होती नजर आई हैं. दुखी होकर वह खुद को जिंदा लाश बता रही हैं, अब इसका कारण क्या है यह तो सामने नहीं आया लेकिन राखी सावंत फिर से एक बार टूटी हुई नजर आई हैं.
दोस्त को लग जाए मेरी उम्र
जब एक तरफ राखी सावंत को हर तरफ से दुख और तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उनकी एक फ्रेंड उनके हर पल साथ नज़र आती हैं. अधिकांश वीडियो में राखी सावंत की यह दोस्त उनके साथ रहती हैं जो उनके सुख-दुख के साथी बन गई हैं. राखी सावंत ने पेंपराजी के सामने यहां तक बोल दिया कि मेरी उम्र मेरे दोस्त को लग जाए उन्होंने यह लाइन बार-बार कहीं भी कहा कि मैं तो वैसे भी जिंदा लाश हूं.
आपको बता दें की हाल ही में राखी सावंत अपना बॉयफ्रेंड आदिल से शादी की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जेल की हवा खाने पर मजबूर कर दिया. अब आदिल के गिरफ्तार होने के बाद वह बाहर अकेली हो गई हैं और प्यार में धोखा खाने के कारण व समय-समय पर भावुक होती हुई नजर आती है. इससे अलग कई बार राखी फनी मूड में भी नजर आती है हाल ही में वह अपने फैंस के साथ शरारत करते हुए भी नजर आई थी. इसके पहले उनका वीडियो सोशल मीडिया में तब चर्चा में आया जब वह रोज रखने के लिए एयर पोर्ट में इफ्तारी कर रही थीं.