Ratan Tata Love Story: पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे। देश के उद्योग जगत के सबसे नायाब ‘रतन’ यानी रतन टाटा ने उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। सोमवार को वे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में उन्होंने ही आईसीयू में भर्ती होने के दावों का खंडन कर दिया था। हालांकि, बुधवार को उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। रतन टाटा अपनी सादगी और सरल स्वभाव की वजह से जाने जाते थे। वो बड़े कारोबारी थे, कारोबार के साथ-साथ उन्होंने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाई. हर कोई आज उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने चाहते हैं, उनके परिवार में कौन-कौन हैं?
बिजनेस टायकून रतन टाटा को अपनी जिंदगी में वो सब कुछ मिला जो एक इंसान चाहता है। लेकिन एक चीज ऐसी भी थी जिसका मलाल शायद उन्हें ताउम्र रहा। उन्हें प्यार हुआ लेकिन उस प्यार को मंजिल नहीं मिल पाई। वो अपनी जिंदगी में कई लोगों से घिरे रहे, बावजूद इसके एक खालीपन हमेशा उनके साथ रहा। उन्होंने एक कार्य़क्रम में इसे स्वीकार भी किया था।
भारत-चीन युद्ध की भेंट चढ़ा पहला प्यार
रतन टाटा ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि कई बार वो शादी के करीब पहुंचे, लेकिन वक्त और हालात को शायद ये मंजूर नहीं था। लॉस एंजिल्स में उन्हें प्यार हुआ, लेकिन उनका वो प्यार 1962 के भारत-चीन युद्ध की भेंट चढ़ गया। वे अपनी प्रेमिका से शादी करने ही वाले थे कि उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा। इसी दौरान भारत-चीन युद्ध शुरू बो गया और लड़की के माता-पिता ने उनकी प्रेमिका को भारत भेजने से इनकार कर दिया और आखिर में उनकी प्रेमिका ने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली। इस तरह टाटा की पहली मोहब्बत अधूरी रह गई। रतन टाटा इसके बाद वह कारोबारी दुनिया में रम गए और फिर निजी जिंदगी के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिला।
लव लाइफ पर किया था खुलासा
रतन टाटा आजीवन अविवाहित रहे। हालांकि, अपने जीवन में उन्हें चार बार मोहब्बत हुई। एक इंटरव्यू के दौरान खुद रतन टाटा ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं, बल्कि चार बार दस्तक दी थी, लेकिन मुश्किल दौर के आगे उनके रिश्ते शादी के मुकाम तक पहुंच नहीं सके। इसके बाद फिर कभी उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा। उनका पूरा ध्यान भारत में टाटा ग्रुप को आगे बढ़ाने पर रहा।
चार बार प्यार, फिर भी रहे सिंगल
उद्योगपति रतन टाटा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें प्यार हुआ था, लेकिन उनकी प्रेम कहानी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। उन्होंने यह भी कहा कि शादी नहीं करने का फैसला उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। उन्होंने कहा था, ‘अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया। अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया’।
अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता
उनकी जिंदगी के एक चैप्टर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता शामिल था। सिमी और रतन के बीच गहरा संबंध था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था। दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी लंबा वक्त गुजारा। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। वक्त, हालात और निजी वजहों से उनके प्यार को मंजिल नहीं मिली।
रतन टाटा को सताता था ये दर्द
रतन टाटा के पास सब कुछ था, लेकिन उन्हें एक दर्द था, जिसका जिक्र उन्होंने अपने मैनेजर शांतनु की स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग के दौरान किया था। उन्होंने कहा था, ‘आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक अहसास नहीं होगा। 85 साल के बैचलर रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने का मन बिल्कुल भी नहीं करता।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें