Ratan Tata Love Story: पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे। देश के उद्योग जगत के सबसे नायाब ‘रतन’ यानी रतन टाटा ने उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। सोमवार को वे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में उन्होंने ही आईसीयू में भर्ती होने के दावों का खंडन कर दिया था। हालांकि, बुधवार को उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। रतन टाटा अपनी सादगी और सरल स्वभाव की वजह से जाने जाते थे। वो बड़े कारोबारी थे, कारोबार के साथ-साथ उन्होंने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाई. हर कोई आज उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने चाहते हैं, उनके परिवार में कौन-कौन हैं?

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

बिजनेस टायकून रतन टाटा को अपनी जिंदगी में वो सब कुछ मिला जो एक इंसान चाहता है। लेकिन एक चीज ऐसी भी थी जिसका मलाल शायद उन्हें ताउम्र रहा। उन्हें प्यार हुआ लेकिन उस प्यार को मंजिल नहीं मिल पाई। वो अपनी जिंदगी में कई लोगों से घिरे रहे, बावजूद इसके एक खालीपन हमेशा उनके साथ रहा। उन्होंने एक कार्य़क्रम में इसे स्वीकार भी किया था।

Ratan Tata Death: रतन टाटा का आज मुंबई में राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, दोपहर 3:30 बजे निकलेगी यात्रा, झारखंड में एक दिन का शोक, महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द किए

भारत-चीन युद्ध की भेंट चढ़ा पहला प्यार

रतन टाटा ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि कई बार वो शादी के करीब पहुंचे, लेकिन वक्त और हालात को शायद ये मंजूर नहीं था। लॉस एंजिल्स में उन्हें प्यार हुआ, लेकिन उनका वो प्यार 1962 के भारत-चीन युद्ध की भेंट चढ़ गया। वे अपनी प्रेमिका से शादी करने ही वाले थे कि उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा। इसी दौरान भारत-चीन युद्ध शुरू बो गया और लड़की के माता-पिता ने उनकी प्रेमिका को भारत भेजने से इनकार कर दिया और आखिर में उनकी प्रेमिका ने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली। इस तरह टाटा की पहली मोहब्बत अधूरी रह गई। रतन टाटा इसके बाद वह कारोबारी दुनिया में रम गए और फिर निजी जिंदगी के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिला।

‘पनौती’ ने हुड्डा को ले डूबा, अब नाच गाना…’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला, कहा कुछ ऐसा कि कांग्रेस सदमे में चले जाएगी- Acharya Pramod Krishnam

लव लाइफ पर किया था खुलासा
रतन टाटा आजीवन अविवाहित रहे। हालांकि, अपने जीवन में उन्हें चार बार मोहब्बत हुई। एक इंटरव्यू के दौरान खुद रतन टाटा ने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं, बल्कि चार बार दस्तक दी थी, लेकिन मुश्किल दौर के आगे उनके रिश्ते शादी के मुकाम तक पहुंच नहीं सके। इसके बाद फिर कभी उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा। उनका पूरा ध्यान भारत में टाटा ग्रुप को आगे बढ़ाने पर रहा। 

किसान-जवान, पहलवान, जाति और जलेबी… ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का किया बेड़ा गर्क, राहुल गांधी की बातों के ओवरडोज ने पूरा ले डूबा

चार बार प्यार, फिर भी रहे सिंगल
उद्योगपति रतन टाटा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें प्यार हुआ था, लेकिन उनकी प्रेम कहानी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। उन्होंने यह भी कहा कि शादी नहीं करने का फैसला उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। उन्होंने कहा था, ‘अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया। अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया’।

CM नायब सैनी के 10 में से आठ मंत्री हारे, हरियाणा में बड़ी जीत के बाद भी BJP को लगा झटका? विधानसभा अध्यक्ष भी हार गए चुनाव, देखें लिस्ट- Haryana Election Results

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता

उनकी जिंदगी के एक चैप्टर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ता शामिल था। सिमी और रतन के बीच गहरा संबंध था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था। दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी लंबा वक्त गुजारा। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। वक्त, हालात और निजी वजहों से उनके प्यार को मंजिल नहीं मिली।

‘हिंदुओं की जाति देखती है कांग्रेस और मुसलमानों की…’, हरियाणा फतह के बाद पीएम मोदी का बड़ा हमला- PM Modi Attack On Congress

रतन टाटा को सताता था ये दर्द
रतन टाटा के पास सब कुछ था, लेकिन उन्हें एक दर्द था, जिसका जिक्र उन्होंने अपने मैनेजर शांतनु की स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग के दौरान किया था। उन्होंने कहा था, ‘आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक अहसास नहीं होगा। 85 साल के बैचलर रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने का मन बिल्कुल भी नहीं करता।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H