90 के दशक की एक टॉप एक्ट्रेसेस में से एक संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) अपनी फिल्मों से ज्यादा सलमान खान (Salman Khan) के साथ में अफेयर को लेकर सुर्खियों में रही है. हाल ही में वो इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) में पहुंची थीं. इंडियन आइडल 15 के मंच पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आखिरकार सलमान के साथ उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था?

बता दें कि इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के सेट पर एक कंटेस्टेंट ने संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से सवाल किया कि क्या वह अपने करियर में कुछ बदलाव करना चाहती है? तब उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की नकल करते हुए जवाब दिया कि “जो थे ना हमारे एक्स, मैं बहुत ज्यादा दबी हुई थी. कपड़ों में यह नहीं पहनना है या इतने छोटे नहीं होने चाहिए. इतना लॉन्ग होना चाहिए और गले में ये या वो…. मैं इस तरीके की ड्रेस नहीं पहन सकती थी. शुरुआत में तो मैंने पहनी थी, लेकिन मुझे पहनने की अनुमति नहीं दी गई थी. मैं बहुत शर्मीली थी और अभी ऐसा नहीं है. अब मैं बहुत गुंडी टाइप की हो गई हूं. मुझे किसी से डर नहीं लगता और तब मैं बहुत सोचती थी.” Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

हालांकि इस दौरान संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने सलमान खान (Salman Khan) का नाम लिया बीना ही अपनी बातों से यह साफ किया कि वह सलमान खान की ही बात कर रही है. इस दौरान विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) भी सलमान खान की नकल उतारते दिखाई दिए हैं. साथ ही संगीता से एक्टर का नाम लेने के लिए भी कहा लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

बता दें कि संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और सलमान खान (Salman Khan) का रिश्ता एक वक्त पर काफी सुर्खियों में था. दोनों की मुलाकात एक टीवी विज्ञापन के दौरान हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. दोनों के प्यार के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होने लगे थे. 10 साल तक रिश्ते में रहने के बाद संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की, लेकिन साल 2019 में तलाक हो गया.