मुंबई. अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वालीं स्वरा भास्कर का आज 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. स्वरा भास्कर का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है. स्वरा के पिता चित्रापु उदय भास्कर दक्षिण भारतीय आंध्र नौसेना के अधिकारी थे और स्वरा की मां इरा भास्कर जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में सिनेमा अध्ययन की प्रोफ़ेसर थी.

इस स्पेशल मौके पर स्वरा ने भास्कर के पैरंट्स, फ्रेंड्स और कलीग्स ने मिलकर उनके लिए पार्टी रखी. पार्टी में स्वरा केक काटते समय रो भी पड़ीं. स्वरा के पापा उदय भास्कर ने अपनी लाडली को सोशल मीडिया पर स्पेशल विश किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर ने बर्थ-डे सेलिब्रेशन करते हुए आधी रात को केक कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में स्वरा के सामने तीन केक रखे नजर आ रहे हैं. उनके आसपास उनके फ्रेंड्स और कलीग्स नजर आ रहे हैं. इसके बाद केक काटते हुए स्वरा भास्कर बीच में ही रो पड़ती हैं.

पैरंट्स देख रो पड़ीं स्वरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा के एक फ्रेंड ने स्वरा के पैरंट्स को वीडियो कॉल कर रखा था. वीडियो कॉल में पैरंट्स को देखकर स्वरा इमोशनल हो गई. स्वरा ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने पैरंट्स, दोस्तों और साथ काम करने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया है और खुद को सबसे लकी बताया है.