रायपुर- इस तस्वीर में नजर आ रहे तमाम अधिकारियों के लिए आज का दिन भूले नहीं भुलाएगा. हुआ कुछ यूं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर पहली दफा मुख्य सचिव आर पी मंडल, डीजीपी डी एम अवस्थी, पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी एक साथ बधाई देने सीएम हाउस पहुंचे थे. सुरक्षा अधिकारियों ने बुके, मिठाईयों को भीतर ले जाने से मना कर दिया, ऐसे में खाली हाथ पहुंचे अधिकारियों ने एक अखबार में छपी मुख्यमंत्री की तस्वीर उन्हीं के हाथों में पकड़ाते हुए तस्वीर खिंचा ली. खुद भूपेश बघेल समेत वहां रहने वाला हर शख्स की हंसी-ठिठोली छूट गई. दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन सुरक्षा अधिकारियों ने बुके,मिठाई जैसे तोहफे भीतर ले जाने से मना कर रखा था. सुरक्षा अधिकारियों ने इसके लिए पूर्व में भी निर्देश जारी किया था.

प्रशासनिक बैठकों के इतर पहली बार जन्मदिन की बधाई देने एक साथ पहुंचे महकमे के तीन बड़े अधिकारी

आमतौर पर ऐसी तस्वीर बेहद चुनिंदा अवसरों पर ही नजर आती है, मुख्य सचिव, डीजीपी और पीसीसीएफ तीनों प्रशासनिक बैठकों और सरकारी आयोजनों के इतर एक साथ मुख्यमंत्री से रूबरू होते हों. दरअसल यह तस्वीर यह बताने की भी कोशिश की तरह है कि राज्य का तंत्र किस बेहतर समन्वय से काम कर रहा है.कलेक्टर कांफ्रेंस हो या फिर दूसरी तरह की समीक्षा बैठक कई मर्तबा ऐसी तस्वीर भी सामने आती रही हैं जब मुख्य सचिव आर पी मंडल अपने साथ डीजीपी डी एम अवस्थी और पीसीसीएफ चीफ राकेश चतुर्वेदी को लेकर समीक्षा करते दिखे हैं, लेकिन ऐसी तस्वीरें चुनिंदा अवसरों पर ही नजर आती रही हैं, जैसी आज नजर आई. इससे पहले नए साल के पहले दिन तीनों अधिकारी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देने सीएम हाउस पहुंचे थे.

हालांकि आज इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, वित्त विभाग संभाल रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.