दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) को कई बार पैपराजी या लोगों पर सार्वजनिक तौर पर नाराज होते देखा गया है. सोशल मीडिया पर ऐसा कई वीडियो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan) पैपराजी पर अपना गुस्सा निकालती दिखती हैं. एक बार करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण में आए श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से करण ने जया बच्चन के ऐसे वीडियो पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने खुलासा किया था कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) भीड़ को देखकर आखिक क्यों गुस्सा हो जाती हैं.

करण जौहर (Karan Johar) के सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मजाक में कहा कि जब हम बाहर जाते हैं, तो मन ही मन प्रार्थना करते हैं कि वहां कोई पैपराजी न हो. जिसके बाद श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने आगे बताया कि जब उनकी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) बहुत से लोगों के बीच होती हैं तो उन्हें घुटन महसूस होने लगती है. भीड़ को देखकर वह अचानक थोड़ा चिंतित हो जाती हैं. श्वेता ने यह भी कहा कि उनकी मां को भी यह पसंद नहीं है कि कोई बिना पूछे उनकी तस्वीरें ले.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

शो में श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने यह भी बताया कि उनकी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना पसंद नहीं है. ऐसे में जब वह कहीं दिख जाती हैं और पैपराजी या फोटोग्राफर्स उनका पीछा करते हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है और वह उनपर चिल्लाने लगती हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) पिछले 6 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से की थी. जिसके बाद वो बॉलीवुड में आईं, बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई ‘गुड्डी’ में थीं.