सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘कुली’ (Coolie) ने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. सुपरस्टार ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन पर्सनैलिटी दोनों को ही लोग काफी पसंद करते हैं. साल 2010 में अपने एक इंटरव्यू में रजनीकांत (Rajinikanth) ने बताया कि ऑफ-स्क्रीन वह अपनी उम्र के क्यों दिखते हैं.

ऑफ-स्क्रीन दिखावे से दूर रहते हैं रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) से उस समय पर्दे के पीछे घटती हुई हेयरलाइन, बिना विग और सफेद बालों के साथ क्यों दिखते हैं इस बारे में पूछे जने पर उन्होंने कहा, “उनके लिए यह जरूरी है कि आप सेल्युलाइड पर कैसे दिखते हैं, वे इसके लिए भुगतान करते हैं. वहां उन्हें लगता है, मेरा हीरो हीरो जैसा दिखना चाहिए. अगर आप सेल्युलाइड पर ऐसे दिखेंगे तो उन्हें इससे नफरत होगी. बाहर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग समझदार हैं, उन्हें सब कुछ पता है. तो फिर बेवजह खुद को असहज क्यों करें?”
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने यह भी स्वीकार किया कि अपने से कम उम्र की महिलाओं के साथ रोमांस करना उनके लिए अजीब हो रहा था. उन्होंने कहा, “कभी-कभी जब मैं एक्शन सीन करता हूँ या डांस करता हूँ, तो मुझे इसका एहसास होता है. उम्र तो उम्र होती है. लेकिन तकनीशियन, निर्देशक, वे जानते हैं और काम चला लेते हैं. अब रोमांटिक सीन करते समय आपको अजीब लगता है. अगर आप कहें कि यह सिर्फ अभिनय है, तो भी आपको थोड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है.”
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
कसी हुई स्किन का क्या है राज
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपनी ‘छोटी कद-काठी, कसी हुई स्किन’ का क्रेडिट अपने जीम, योग और उस जमाने के ध्यान को दिया और बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें ब्लडप्रेशर या डायबीटीज की बीमारी नहीं दी. उनको फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो चुके है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक