स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, सभी फ्रेंचाईजी टीमों के खिलाड़ी अब धीरे-धीरे अपनी तैयारियों का तेज कर रहे हैं। सभी फ्रेचाइजी अभ्यास शिविर भी शुरू कर चुके हैं। इस बार का आईपीएल बहुत अलग होने वाला है। क्योंकि ज्यादातर टीमों के बड़े खिलाड़ी इधर से उधर हैं क्योंकि इस बार मेगा स्तर पर नीलामी हुई है। कुछ ही खिलाड़ी हैं जो अपनी पुरानी टीम में हैं। तो वहीं आईपीएल में कुछ ऐसी टीम भी हैं जिनमें सभी खिलाड़ी चेंज हो गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में कप्तान से लेकर कई नए खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स में इस बार गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं। वो खिलाड़ी और कप्तान जो दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल का चैंपियन बना चुका है। और अब इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में हैं।

दिल्ली की टीम में आने की ये है असली वजह
आईपीएल सीजन-11 के नीलामी से पहले जब खिलाड़ियों को रिटेन किया गया, तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया, तब हर कोई हैरानी जता रहा था कि आखिर गंभीर जैसे कप्तान और खिलाड़ी को केकेआर की टीम ने रिटेन क्यों नहीं किया। नीलामी में भी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने गंभीर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया था। और बाद में गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा। जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स से जब गंभीर को रिटेन ना करने के बारे में पूछा गया था तो केकेआर की ओर से बयान आया था कि गंभीर खुद इस बार कोलकाता की टीम में नहीं रहना चाहते थे। वो ऑक्शन में जाना चाहते थे। जिसके बाद से ये हर कोई जानना चाहता था कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से ही खेलना चाहते थे।

गौतम गंभीर खुद दिल्ली के रहने वाले हैं और गंभीर आज भी दिल से दिल्ली क्रिकेट से जुड़े हैं, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट यहीं से सीखी है, अब वो दिल्ली का ये कर्ज उतारना चाहते हैं। गंभीर पैसे के लिए नहीं बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल खिताब जितवाने की हसरत को पूरा कराने के लिए टीम में वापस लौटे हैं। गंभीर को केकेआर से पैसा तो बहुत मिला है लेकिन वो चाहते हैं उनकी विदाई भी उसी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ उसी शानदार ढंग से हो जहां से उन्होंने आईपीएल आगाज किया था।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल में साल 2012 में तीसरे स्थान पर रही थी। जो इस टीम का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

आईपीएल में गौतम गंभीर
स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल में अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार साल 2012 और 2014 में खिताब जिता चुके हैं। और अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग के दो सीजन में दिल्ली की टीम से खेले हैं। इसके बाद साल 2011 में केकेआर की टीम से जुड़ने के बाद साल 2017 तक उसके साथ ही रहे। अब देखना ये है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ गौतम गंभीर की दूसरी पारी कैसी रहती है।