शब्बीर अहमद, भोपाल। देशभर में बुधवार यानी 7 मई को सिविल डिफेंस मॉकड्रिल की जाएगी। मध्य प्रदेश के भी पांच शहरों में मॉकड्रिल होना है। जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी शामिल है। मॉकड्रिल युद्ध से पहले क्यों जरूरी है, इसको लेकर लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) से बातचीत करते हुए रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर बीबी वत्स ने कई जानकारियां दी। आइए जानते है पूरी डिटेल्स…
डरने की जरूरत नहीं…
रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर बीबी वत्स ने कहा किसी भी तरीके से देश की जनता को डरने की जरूरत नहीं है। इन तमाम चीजों को दिल को दिमाग से निकाल दीजिए। आज हमारा देश बहुत मजबूत है। इसके साथ ही केंद्रीय नेतृत्व काफी ताकतवर है और हमारी सैन्य शक्ति दूसरे देशों की तुलना में बहुत अच्छी है। दो देशों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर देश आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें: MP में होगी मॉक ड्रिल: CM डॉ. मोहन ने कलेक्टर-SP को दिए निर्देश, कहा- कल शाम 4 बजे…
जनता से की ये अपील
रिटायर्ड कर्नल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लोगों को अब पूरे समय आंख, कान खोले रखने होंगे। कहीं पर भी संदिग्ध चीज दिखे तो तुरंत जिम्मेदार को सूचित करें ये वो समय है जब हमें पूरी तरीके से अलर्ट रहना होगा। मध्य प्रदेश सरकार से भी मेरी मांग है कि एक ऐसा नंबर जारी किया जाए जिस पर फोन लगाकर कोई भी शख्स जानकारी दे सके।
क्यों जरूरी है मॉकड्रिल
भारतीय सेना को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे देश का एयर डिफेंस सिस्टम बहुत मजबूत है। दूसरे देश का विमान या ड्रोन भी घुसने नहीं देंगे। उससे पहले ही पकड़ कर मार गिराएगा। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की किल प्रोबेबिलिटी 90 फीसदी से ज्यादा है। वहीं मॉकड्रिल आम जनता के लिए क्यों जरूरी है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को पता होना चाहिए युद्ध के समय अगर सायरन बज रहा है तो उस समय क्या सावधानी रखनी है, इसके चलते मॉकड्रिल बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें: सावधान: MP के इन जिलों में बजेंगे हवाई हमले के सायरन, पूरे शहर में छा जाएगा अंधेरा
MP पूरी तरीके से सेफ
मध्य प्रदेश पूरी तरीके से सेफ है, इतनी अंदर पाकिस्तान कभी घुस नहीं सकता, लेकिन किसी भी दुश्मन को कमजोर नहीं समझना चाहिए। इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर बीबी वत्स ने आगे कहा कि भारत ने बालाकोट के वक्त पाकिस्तान को समझाया था, लेकिन वो माना नहीं इसलिए अब उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ ISI और सेना है। हमें उसे खत्म करना होगा और उसी के लिए ये सारी तैयारियां हो रही है।
ये भी पढ़ें: मॉक ड्रिल से पहले उमा भारती का बड़ा बयानः पाकिस्तान को भारत के लोगों का संदेश, ‘अब तिरंगा लहरा देंगे पूरे पाकिस्तान पर’ X पर कवि अग्निवेश शुक्ल की कविता किया पोस्ट
रिटायर्ड कर्नल ने बताया कि युद्ध की तैयारी को लेकर समय लगता है और वो समय सेना ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सेना को साफ कर दिया गया है कि वो क्या चाहते हैं अब सेना की जवाबदारी है की वो पाकिस्तान पर किस तरीके से अटैक करें। 1971 की लड़ाई में भी 6 महीने सेना को पाकिस्तान पर अटैक करने में लगे थे। उस वक्त इंदिरा गांधी ने तत्काल हमला करने के लिए कहा था लेकिन सेना प्रमुख ने तमाम कारण गिनाए जिसके बाद पॉलिटिशियन माने थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें