साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म के रिलीज के कुछ दिन पहले 12 दिसंबर, 2024 को एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से गोवा में शादी की थी. शादी के तुरंत बाद कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में बिजी हो गईं. इन इवेंट्स में कीर्ति हर जगह मंगलसूत्र की जगह हल्दी का धागा पहने नजर आईं, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा.

हल्दी के धागे को थाली या मंगल्यम कहा जाता है. वहीं अब हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने इसके पीछे का कारण बताया है. कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने कहा कि ‘हल्दी का धागा पवित्र होता है और इसे कुछ समय तक नहीं उतार सकते है. बाद में इसे सोने की चेन से बदल देते हैं. हमारे लिए शुभ दिन जनवरी के आखिर में है, इसलिए तब तक मैं इसे पहन रही हूं’. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

कीर्ति ने क्यों पहना है हल्दी का धागा?

इसके साथ ही कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने ये भी बताया कि इस धागे को हमेशा छाती से लगाकर रखना चाहिए, क्योंकि ये बहुत शक्तिशाली माना जाता है. एक्ट्रेस ने मजाक में कहा, ‘कुछ लोगों ने इसे छुपाने की सलाह दी, लेकिन मुझे ये काफी अच्छा और आकर्षक लग रहा है. मैं इसे गर्व से पहन रही हूं और दिखा रही हूं’. कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने दो रिवाजों से शादी की है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

दो रीति-रिवाजों से की शादी

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘#ForTheLoveOfNyke (दिल का इमोजी)’. इन तस्वीरों ने उनके फैंस का दिल जीत लिया. सभी ने उनको शादी की बधाई भी दी. वहीं, अगर उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की बात करें तो कालीस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म में वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव और सलमान खान (कैमियो रोल में) भी नजर आ रहे हैं. इसका प्रोडक्शन प्रिया एटली, मुराद खेतानी और जियो स्टूडियोज ने किया है.