बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) 37 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. 37 साल के अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 118 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसके अलावा फैंस उनकी शादी को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो शादी कब करेंगे. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर उनके पिता और फेमस राइटर सलीम खान (Salim Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सलमान को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा करते नजर आ रहे हैं.

क्यों अब तक सिंगल हैं सलमान?

सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने इंटरव्यू में बताया कि सलमान क्यों नहीं शादी करते? सलिम खान ने बताया, ‘सलमान का पता नहीं क्या है… सलमान की सोच में थोड़ी सी विरोधाभास है. यही एक कारण है कि उनकी शादी नहीं हो पाई’. सलिम खान ने आगे बताया, ‘सलमान को जिस इंसान से काम करने का मौका मिलता है, वही उन्हें आकर्षित करता है. वो लोग अच्छे दिखते हैं और काम करते-करते आपस में नजदीकी बढ़ती है’. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

विरोधाभास है सलमान की सोच- सलीम

उन्होंने कहा, ‘ज़्यादातर वक्त, फिल्म की हीरोइन ही सलमान को पसंद आती है’. सलिम ने ये भी कहा कि जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, तो वो अपनी मां के गुण उस महिला में तलाशते हैं. सलिम ने कहा कि सलमान के लिए ये गलत है कि वो एक करियर-ऑरियंटेड महिला से ये उम्मीद करें कि वो अपने करियर को छोड़कर घर संभाले. ‘क्यों उसे ऐसा करना पड़े?’. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

इसलिए अब कर कुंवारे हैं सलमान खान

सलिम ने कहा, ‘जब वो कमिटमेंट होते हैं, तो कोशिश करते हैं उन्हें बदलने की और अपनी मां की तरह बनाने की. लेकिन ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है. एक कामकाजी एक्ट्रेस बच्चों को स्कूल ले जाने, उनके होमवर्क में मदद करने और लंच बनाने जैसी चीजें नहीं कर सकती’. इस बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, क्योंकि सलमान अब भी सिंगल हैं. बता दें, सलमान जल्द ही ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं.