सभी देवी देवताओं का निवास धरती के ईशान कोण में होता है. बता दें कि ईशान कोण को भगवान शिव की दिशा भी माना जाता है. ईशान कोण जमीन के उत्तर-पूर्व कोने को कहा जाता है. साथ ही वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा काफी शुभ मानी जाती हैं. वास्तु अनुसार प्रमुख रूप से 8 दिशाएं होती हैं. उत्तर, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम के अलावा अन्य दिशाओं को आग्नेय, नैऋत्य, वायव्य और ये दिशा के रूप में जाना जाता है.
साथ ही इन सभी दिशाओं का अपना अलग-अलग महत्व होता है. लेकिन ईशान कोण इन सब दिशा में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिशा को काफी पवित्र दिशा मानी जाती है. ईशान कोण में बेडरूम बनना शुभ नही माना जाता है. सभी दिशाओं में इस दिशा को सबसे पवित्र और विशेष माना जाता है. इसीलिए घर के इस कोने का विशेष महत्व होता है. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …
घर का ईशान कोण कैसा होना चाहिए
जल का प्रबंधन
बता दें कि ईशान कोण में जल का प्रबंधन करना काफी उत्तम माना जाता है. साथ ही घर की इस दिशा में आप हेडपंप लगवा सकते हैं. साथ ही आप इस दिशा में मटका या पानी का घड़ा भरकर भी रख सकते हैं. वहीं इस दिशा में जल की स्थापना करना शुभ माना जाता है.
पूजाघर की स्थापना
इसे पवित्र स्थान माना जाता है. इस दिशा में पूजाघर की स्थापना कर सकते हैं. इससे जातक को लाभ होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
घर का मुख्य द्वार
आपको बता दें कि घर का मुख्य द्वार ईशान कोण में होना शुभ माना जाता है. इसी के साथ अगर आपका घर ईशान मुखी है, तो यह काफी उत्तम माना जाता है. लेकिन आपको शौचालय, रसोईघर और बेडरूम को वास्तु अनुसार बनाना चाहिए.
तिजोरी के लिए सही दिशा
आपको बता दें कि ईशान कोण में तिजोरी रखना घर के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि उत्तर ईशान कोण में तिजोरी रखने से घर की कन्या और और पूर्व ईशान में तिजोरी रखने से घर का पुत्र अधिक बुद्धिमान और प्रसिद्ध बनता है. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …
स्वच्छ और पवित्र
आपको बता दें कि इस दिशा को काफी पवित्र माना जाता है. इसीलिए इस कोण को सदैव स्वच्छ और पवित्र रखना चाहिए.
इस दिशा में मौजूद बेडरूम के प्रभाव
- ईशान कोण में बेडरूम बनवाना उत्तम नहीं माना जाता.
- विशेष रुप से शादीशुदा जोड़ों के लिए यह दिशा अशुभ होती है.
- अगर किसी घर में ईशान कोण में बेडरूम बनाया जाता है, तो यह विवाहित जातकों के बीच में तनाव उत्पन्न करेगा.
- शादीशुदा जोड़ों के लिए ईशाम कोण बिल्कुल सही नहीं होता है. क्योंकि इसके कारण उनकी शादी में तनाव उत्पन्न होता है.
- यह तनाव शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से शादीशुदा जोड़ों को कष्ट देता है.
- इसी के साथ इस दिशा में लंबे समय तक सोना जातक के स्वास्थ्य पर अशुभ असर डालता है.
- अगर आप अपना बेडरूम बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इस दिशा में बिल्कुल भी बेडरूम का निर्माण नहीं करना चाहिए.
ईशान कोण के दोष को इन उपायों से करें दूर
- अगर आपके घर में ईशान कोण दोष उत्पन्न हो गया है, तो आपको उस दिशा को खाली करके उस दिशा में पीतल के बर्तन में जल भरकर रख दें. पीतल का बर्तन का पानी नित्य बदलते रहना चाहिए.
- ईशान दोष से छुटकारा पाने के लिए उस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और उसे रोज जल देना चाहिए
साथ ही इस कोने को शुद्ध और साफ सुथरा रखना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें