अब तक देश-प्रदेश में व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की चाय पिला रहे थे, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ये व्यापारी भपेश बघेल के नाम का चाय पिला रहा है.
अखिलेश जायसवाल,रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की कर्जमाफी के फैसल के बाद प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है. अब यह खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. भूपेश के नाम पर लोगों को मुफ्त चाय पिलाई जा रही है. शुक्रवार को एक हॉटल व्यापारी ओमप्रकाश साहू ने कर्जमाफी की खुशी में लोगों को मुफ्त में सुबह से शाम तक चाय पिलाई है. जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं. दरअसल यह वाक्या धमतरी जिले भाटागांव का है. जहां ये व्यापारी लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहा है औऱ लोग भूपेश के नाम चाय की चुस्की का लुफ्त उठा रहे हैं.
हॉटल व्यापारी ओमप्रकाश साहू का कहना है कि भूपेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया. जिससे मुझे प्रेरणा मिली है. जिसके उपलक्ष्य में आज शहर के लोगों को फ्री में चाय पिलाया. उनका कहना है कि जब सीएम भूपेश बघेल छग के किसानों का कर्जमाफी कर सकते है तो हम क्या एक दिन शहर के लोगों को फ्री में चाय नहीं पिला सकते. इसी प्रेरणा को लेकर आज उन्होंने चाय पिलाई. ओमप्रकाश शाम से पहले तक 700 लोगों को चाय पिला चुके थे. जोकि अब ज्यादा हो चुका होगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के बाद ही किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर दी थी. भूपेश बघेल ने पहली कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लेते हुए 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. साथ ही धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.