स्पोर्ट्स डेस्क– अक्सर देखा जाता है कि कोई भी गेंदबाज जब किसी बल्लेबाज का विकेट हासिल करता है तो अपने ही अंदाज में विकेट का जश्न मनाता है, और जब किसी बड़े बल्लेबाज का विकेट ले फिर तो वो जश्न और बड़ा हो जाता है। और वैसे भी रवींन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी तो मैदान में तरह-तरह के एक्सप्रेशन के लिए जाने ही जाते हैं बड़ा विकेट लेना हो या फिर कोई शानदार कैच जडेजा जैसे खिलाड़ी कभी भी मैदान में अपनी कामयाबी का जश्न मनाए बगैर नहीं रहते हैं। लेकिन जब शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच मैच खेला गया, और उस मैच में जडेजा ने विराट कोहली का बड़ा विकेट हासिल किया, तो वो शांत ही रहे, कोई जश्न ही नहीं मनाया, जिसके बाद हर कोई हैरान था कि रवींन्द्र जडेजा वो भी इतना बड़ा विकेट लेने के बाद भी क्यों शांत हैं, हर कोई उनके इस शांति वाले एक्सप्रेशन से हैरान था और मैच के दौरान ही सभी फैंस के बीच ये एक बड़ा सवाल होकर वायरल होने लगा था कि आखिर जडेजा ने कोहली के विकेट के बाद जश्न क्यों नहीं मनाया, इतना ही नहीं इसके बारे में तो मैच के बाद उनसे पूछ भी लिया गया कि आखिर ऐसी क्या वजह रही जो वो कोहली जैसे बड़े प्लेयर का विकेट लेने के बाद भी शांत रह गए, इस पर रविंन्द्र जडेजा ने कही बड़ी बात।
इसलिए नहीं मनाया जश्न
शनिवार को जब चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच मैच खेला गया, तो उस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली, और इस मैच में रविन्द्र जडेजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से भी नवाया गया, क्योंकि इस मैच में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की, 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले, जिसमें विराट कोहली, पार्थिव पटेल और मंदीप सिंह जैसे तूफानी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया इनमें से कोई प्लेयर थोड़ी देर और भी टिक जाता तो मैच का रुख ही पलट सकता था, और सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल तो सेट खिलाड़ी थे अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे, इससे पहले कि वो और खतरनाक होते जडेजा ने अपनी टीम को पार्थिव का विकेट निकालकर दे दिया। रवींन्द्र जडेजा ने जब विराट कोहली का विकेट लिया, तो वो एकदम शांत थे, किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया, इस पर उन्होंने कहा,
वो मेरी पहली गेंद थी, मैं जश्न मनाने के लिए तैयार नहीं था, विराट की विकेट बहुत बड़ी विकेट है, जश्न मनाने की जगह मैं सोचता ही रह गया, कि मैंने एक अच्छी विकेट ले ली है, मैच में अपने प्रदर्शन पर जडेजा काफी खुश थे, उन्होंने दूसरे छोर से अपने साथी फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह की भी तारीफ की।