रमेश सिन्हा,पिथौरा. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन की सकुशल भारत वापसी हो गई है. इसके साथ ही भारतवासियों में उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है, ऐसे भावुक मौके पर छत्तीसगढ़ का एक परिवार खासा उल्लासित है, और सुबह से ही टीवी पर नजरें लगाए हुए है. य़ह परिवार है फ्लाइट लेफ्टिनेंट गौरव का जिनके कभी अभिनंदन ट्रेनर रह चुके हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने के बाद से ही चल रहे देश में प्रार्थना और दुआओं के बीच अभिनंदन के छत्तीसगढ़ कनेक्शन को जानकर लल्लूराम डॉट कॉम के पिथौरा संवाददाता रमेश सिन्हा ने शहर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम अर्जुनी निवासी कृषक कमलकिशोर पटेल के घर पहुंचे. कमल किशोर पटेल के इकलौते पुत्र गौरव वर्तमान में गुजरात प्रांत के भुज में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर पदस्थ हैं. गौरव के पिता कमल किशोर बताते हैं कि प्रारम्भ से मेधावी गौरव ने सैनिक स्कूल रीवा से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न प्रशिक्षणों के बाद अब लेफ्टिनेंट पद तक पहुंचे हैं. उनके लिए यह गौरव की बात है कि विंग कमांडर अभिनन्दन उनके पुत्र गौरव के ट्रेनर रह चुके हैं. इस लिहाज से गौरव उन्हें अपना गुरु मानते हैं. उनके पाकिस्तान के कब्जे में होने की बात से गौरव के साथ उनका पूरा परिवार निराश था. लेकिन जैसे ही उनके रिहा होने की खबर आई पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर पल-पल बदल रहे घटनाक्रम पर पटेल परिवार की नजर है. 26 फरवरी की सुबह जब सर्जिकल स्ट्राइक की खबरे टीवी चैंनलों पर शुरू हुई तब से परिवार टीवी से चिपका हुआ है. देश की रक्षा में इकलौते संतान के तैनात रहने पर परिवार गौरान्वित महसूस कर रहा है. कमल किशोर ने बताया कि गौरव ने ऑपरेशन के बाद कोई 20 सेकंड के लिए काल किया था, और अपनी ड्यूटी के बारे बताया था.