स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी सुपरहिट रही है, जब तक दोनों टीम इंडिया से खेले और पारी की शुरुआत की कमाल की जोड़ी रही, और कई सारे रिकॉर्ड्स भी दोनों ही बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत करते हुए बनाया जिसे आज भी कोई छू नहीं सका।

एक दौर ऐसा भी था जब टीम इंडिया में सौरव और सचिन तेंदुलकर की तूती बोलती थी, और जब तक वो किसी भी मैच पर बल्लेबाजी करते थे उनके फैंस को उस मैच में जीत की उम्मीद बंधी रहती थी लेकिन उनके आउट होते ही टीवी से आधे दर्शक उठकर चले जाते थे।क्योंकि सचिन गांगुली के आउट होते ही उन्हें मैच में जीत का भरोसा कम हो जाता था।

पारी की शुरुआत करते हुए सचिन और सौरव ने कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, 1996 से 2007 के बीच सचिन और सौरव गांगुली ने 196 पारियों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की है, और दोनों ने 49.32 की औसत से पारी की शुरुआत करते हुए 6,609 रन बनाए हैं, रनों के लिहाज से सचिन और सौरव दुनिया मे् अबतक की सबसे सफल सलामी जोड़ी है।

लेकिन अक्सर ये अफवाह रही है कि सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि सौरव गांगुली अक्सर पारी की शुरुआत करते हुए पहली गेंद का सामना करें और इस राज से पर्दा उठाया है अब खुद सौरव गांगुली ने, जिन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ एक चैट शो में ओपन नेट्स विद मयंक के एक विशेष एपिसोड में इस बात को लेकर चर्चा की, और खुलासा भी किया।

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर पेज पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मयंक अग्रवाल ने सौरव गांगुली से पूंछा है कि क्या सचिन पाजी आपको वनडे मैच में बल्लेबाजी के लिए स्ट्राइक लेने के लिए मजबूर किया करते थे।

इस सवाल का जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने कहा हमेशा उन्होंने किया, उसके पास उसका जवाब था, मैं उनसे कहता था तुम भी पहली गेंद का सामना कर लिया करो, मैं हमेशा पहली गेंद का सामना करता हूं, ऐसे में उसके पास इसके दो जवाब हुआ करते थे।

एक उनका मानना था कि अगर उनका फॉर्म अच्छा है तो उन्हें नॉन स्ट्राइक एंड पर बने रहना चाहिए और जब उसका फॉर्म अच्छा नहीं था तो वो कहता था कि मुझे नॉन स्ट्राइकर के अंत में रहना चाहिए, क्योंकि ये मुझ पर दबाव डालता है। उनके पास अच्छे फॉर्म और खराब फॉर्म दोनों का जवाब था।

सौरव गांगुली ने इसके बाद एक ऐसी ट्रिक का खुलासा किया है जब उन्होंने सचिन को पहली गेंद खेलने के लिए मजबूर कर दिया था, गांगुली ने बताया कि आप उसके करीब से जाओ और नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाकर खड़े हो जाओ, इसके बाद वो टीवी पर होता था जिसके बाद उस पर पहली गेंद का सामना करने का दबाव होता था गांगुली ने कहा आगे बताया कि सचिन के साथ उन्होंने एक दो बार ऐसा किया हुआ है।

गौरतलब है कि सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी सुपरहिट रही है और दोनों ही बल्लेबाजों ने जब तक टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है, कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं।