
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो थिएटर्स के बजाए ओटीटी पर ज्यादा कमाल करती हैं. ब्लॉकबस्टर मूवी की कहानी से ज्यादा भले ही इन मूवीज की कहानी अच्छी होती है, लेकिन फिर ये नहीं चल पाती है. हाल ही में एक्ट्रेस सिमरत कौर (Simratt Kaur) ने अपने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे को लेकर बात किया है.

क्या बोलीं सिमरत कौर?
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिमरत कौर (Simratt Kaur) ने इस बारे में खुलकर बात किया है. उन्होंने बताया कि आजकल लोग बड़े बजट की मूवीज और बड़े एक्टर्स की मूवी को ही सिनेमाघरों में देखना पसंद करते हैं. ’12वीं फेल’ के साथ भी ऐसा ही हुआ. थिएटर्स में लोगों ने उसे ज्यादा नहीं देखा और एनिमल ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं जब ’12वीं फेल’ को ओटीटी पर रिलीज किया गया, तो वो ब्लॉकबस्टर बन गई. ये सच्चाई है छोटे बजट की मूवीज की कहानी भले ही कितनी भी अच्छी हो लेकिन बड़ी मूवीज के मुकाबले वो सिनेमाघरों में अपनी पहचान नहीं बना पातीं.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
इंटरव्यू में सिमरत कौर (Simratt Kaur) ने आगे कहा कि ‘वनवास’ मूवी के साथ भी ऐसा ही हुआ है. पहले छोटे या बड़े बजट की सभी मूवीज को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाता था. लेकिन अब लोगों का नजरिया बदल गया है. अब ऑडियंस छोटे बजट की मूवी को ओटीटी पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं. ये ही वजह है कि किसी भी बड़े बजट की मूवी के आगे कोई दूसरी हल्की-फुल्की मूवी नहीं टिक पाती. सिमरत ने आगे कहा कि ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी एक्शन मूवीज का मजा थिएटर में ही आता है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस फिल्मों में आई नजर
बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) में भी लीड रोल में नजर आ चुकी सिमरत कौर (Simratt Kaur) की एक्टिंग को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वनवास’ में भी सिमरत कौर (Simratt Kaur) नजर आई थी. हालांकि ये मूवी सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक