छतरपुर. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने प्रदेश के दौरे पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह. उस समय भड़क गए जब एक कार्यकर्ता ने उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. दिग्विजय को गुस्से में देख बाद में इस कार्यकर्ता ने कान पकड़ कर माफी मांगी.

दिग्विजय सिंह की एकता यात्रा टीकमगढ़ के ओरछा से शुरू हो गई है. यात्रा का आज दूसरा दिन है. यात्रा के पहले दिन दिग्विजय पत्नी अमृता और पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के साथ रामराजा मंदिर दर्शन करने पहुंचे. दिनभर लोगों से मिलने के बाद करीब रात नौ बजे दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं  के साथ भोजन किया. भोजन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे अन्न हाथ मे लेकर ये संकल्प लें कि वे विधानसभा चुनाव में सभी भेदभाव भुलाकर एक होकर मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये भी संकल्प ले कि वोट देंगें तो सिर्फ हाथ के पंजे को देंगें बाकी सब देखा जाएगा.

दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें हमेशा मान और सम्मान दिया है. और पार्टी से उनकी पहचान है. वह पार्टी के लिए कार्य करेंगे तो पार्टी उनके सम्मान की रक्षा करेंगी. इसी बीच उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बिना स्वार्थ पार्टी हित में कार्य करने की बात कही. इस दौरान करीब दो हजार कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.

देखें वीडियो….

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3B1FpCqzSqM[/embedyt]