क्या आप जानते हैं कि चेक पर 2 लाइन क्यों खींची जाती हैं ? या रकम के आगे only क्यों लिखा जाता है? आज हम आपको बताएंगे कि आप रकम के आगे only क्यों लिखते हैं? अगर आप चेक में रकम के पहले सिर्फ नहीं लिखेंगे तो क्या चेक बाउंस हो जाएगा? ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब हम आज इस खबर में देंगे. दरअसल, चेक पर पैसे के पहले सिर्फ लिखने का मतलब है आपकी सुरक्षा. इससे अकाउंट के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को कुछ हद तक रोका जा सकता है. इसलिए Word में राशि लिखने के बाद only लिखना आवश्यक है. यदि आप नहीं लिखेंगे तो कोई भी आपके खाते से अपनी मनमानी राशि निकाल लेगा.

लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि अगर कोई चेक पर ‘सिर्फ’ लिखना भूल जाए तो क्या होगा? क्या चेक बाउंस होता है? इसलिए अगर आप नहीं लिखेंगे तभी इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसका सीधा असर आपकी सुरक्षा पर पड़ता है. यानी अगर आप केवल/मात्र/only नहीं लिखते हैं, तो कोई भी उस राशि के सामने कुछ लिखकर अतिरिक्त पैसा निकाल सकता है. आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि मान लीजिए कि आप किसी XYZ वाले को चेक के जरिए 20,000 रुपये दे रहे हैं और शब्दों में लिखते समय आपने only या मात्र नहीं लिखा, तभी XYZ अपनी रकम के आगे लिखकर रकम बढ़ा सकता है. ऐसे में आप ठगी के शिकार हो जाएंगे. वहीं, अंकों में भी राशि भरते समय आपको /- साइन लगाना होगा. ताकि उसके सामने कोई जगह न बचे और कोई उसमें राशि न जोड़ सके.

दो लीकरें कोई डिजायन नहीं

चेक की बायीं ओर (उपर) कोने पर खींचीं गई दो लीकरें कोई डिजायन नहीं होती है. बल्कि इनकी एक पहचान होती है. इन लाइनों का मतलब होता है अकाउंट पेयी ओनली (account payee only) यानी अकाउंट में भरा हुआ अमाउंट सिर्फ उसी व्‍यक्ति को प्राप्‍त हो, जिसके नाम से चेक काटा गया है. अकाउंट पेयी चेक (account payee check) को कोई अन्‍य व्‍यक्ति कैश नहीं करवा सकता. कभी कभी दोनों लकीरों के बीच में भी लिख दिया जाता है. अगर चेक के कोनों पर खींचीं गई लाइनों के बीच में A/C Payee न लिखा जाए, तो इस चेक को क्रॉस्‍ड चेक कहा जाता है. क्रॉस्‍ड चेक के पीछे साइन करके Cheque Endorsing की मदद ली जा सकती है. लेकिन अकाउंट पेयी लिखने के बाद चेक को Endorse नहीं किया जा सकता. दरअसल, अगर चेक का Payee बैंक जाने की स्थिति में न हो, तो वो किसी अन्य व्यक्ति को भी पैसा पाने के लिए अधिकृत कर सकता है. इस प्रक्रिया को Cheque Endorsement कहा जाता है और इस चेक को एन्‍डोर्सड चेक कहते हैं.