
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में शानदार वापसी से सबको चौंका दिया था. लंबे समय से फिल्मों से दुर रहने के बाद अब फिर से पकड़ बना रहे हैं. हाल ही में IIFA 2025 में शामिल हुए फरदीन खान (Fardeen Khan) ने बताया है कि आखिर वो फिल्मों से गायब क्यों थे.

शोबिज में वापसी
एक रिपोर्ट के मुताबिक IIFA 2025 में बात करते हुए फरदीन खान (Fardeen Khan) ने शोबिज में अपनी वापसी पर बात की है. उनका कहना है कि वो बॉलीवुड में वापस आकर काफी खुश हैं. साथ ही कहा, ‘मुझे जो मौके मिले हैं और जिन लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया उसके लिए मैं उन सबका बहुत आभारी हूं. आप सभी को पता है मैं लंबे समय से पर्दे से दूर था और मुझे नहीं लगा था कि मुझे काम मिलेगा या नहीं. इसलिए मैंने कुछ अच्छी फिल्में कीं.’
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
कैसे किया वजन कम?
अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर फरदीन खान (Fardeen Khan) ने कहा- ‘मैं फिजिकली और इमोशनली अच्छा फील नहीं कर रहा था, मुझे बस अपनी सेहत को वापस पाना था. इसलिए मैंने खुद पर काम करना शुरू किया. मैंने मेटाबॉलिज्म को समझा और ये भी जाना कि खाने का क्या असर होता है. इसके बाद मैंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किए और आज मैं आपके सामने हूं.’
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
इन मूवीज-सीरीज से वापसी
बता दें कि ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में अपने किरदार से फरदीन खान (Fardeen Khan) ने सभी का दिल जीता था. उनके कमबैक ने सबको खुश और हैरान कर दिया था. इसके वेब सीरीज के बाद वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘खेल-खेल में’ (Khel Khel Mein) भी नजर आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक