स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं, वजह है अभी हाल ही में युवराज सिंह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच युजवेंन्द्र चहल को लेकर बात हो रही थी, तभी युवराज सिंह ने दलित समाज के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी, जिसका विरोध शुरू हो गया था यहां तक की पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद अब युवराज सिंह ने माफी मांग ली है.
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया ट्विटर पर सभी फैंस को कहा है कि उनकी बात से अगर किसी को दुख पहुंचा है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं. युवराज सिंह ने साफ कहा कि वो किसी भी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करते हैं.
अपने ट्विटर पर युवराज सिंह ने लिखा है, ये स्पष्ट करना है कि मैंने कभी भी किसी भी प्रकार की असमानता में विश्वास नहीं किया है, चाहे वो जाति, रंग, पंथ या लिंग के आधार पर हो, मैंने लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन दिया और जारी रखा है. मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हं, और बिना किसी अपवाद के हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था तो मुझे गलत समझा गया जो अनुचित था, हलांकि एक जिम्मेदार भारतीय के रुप में मैं ये कहना चाहता हूं कि अगर मैंने अनजाने में किसी की भाव या भावनाओं को आहत किया है तो मैं उसी के लिए खेद व्यक्त करना चाहता हूं, भारत और इसके लोगों के लिए उनका प्यार शाश्वत है.