Mitchell Starc: 100 टेस्ट खेलने वाला गेंदबाज होना कोई छोटी बात नहीं. ये बताता है कि आपने न सिर्फ विकेट्स चटकाए, बल्कि टीम के भरोसे पर भी हमेशा खरे उतरे. अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क का नाम भी जुड़ने जा रहा है.

Mitchell Starc: क्रिकेट इतिहास में कुछ गेंदबाज अपनी रफ्तार से नहीं, अपने जज्बे से याद रखे जाते हैं और मिचेल स्टार्क उन्हीं में से एक हैं. जो पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया टीम के पेस अटैक को लीड कर रहे हैं. ना तो उनकी रफ्तार कम हुई और ना ही विकेट लेने की भूख. विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को ढेर कर करने का हुनर रखने वाला ये दिग्गज अपने करियर की ऐतिहासिक दहलीज पर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जब वो अगले मैच में मैदान पर कदम रखेगा तो इतिहास रच देगा.

दरअसल, 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जैसे ही मिचेल स्टार्क मैदान पर कदम रखेंगे वे ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे, जिन्होंने 100 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. उनसे पहले ये कारनामा ग्लेन मैक्ग्रा ने किया था, जिन्होंने कंगारू टीम के लिए 124 टेस्ट मैच खेले हैं.

100वें टेस्ट में कर सकते हैं ये बड़ा कमाल

99 टेस्ट में 395 विकेट अपने नाम करने वाले स्टार्क के स्पेल हमेशा विरोधी टीमों के लिए तूफान से कम नहीं रहे. वह न सिर्फ विकेट्स लेते हैं, बल्कि वो विकेट मैच के सबसे निर्णायक मोड़ों पर चटकाते हैं. अब उनके पास 100वें टेस्ट में 400 विकेट का आंकड़ा भी छूने का मौका है, ,इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 विकेट चाहिए होंगे.

वनडे और टी20 में भी जलवा कायम

मिचेल स्टार्क टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी20 में भी जलवा दिखाते हैं. कंगारू टीम के लिए 127 वनडे में 244 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट, ये आंकड़े उन्हें एक फुल पैकेज बॉलर बनाते हैं. कोई पिच हो, कोई हालात मिचेल स्टार्क अपने हमेशा कप्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं.

कहां होगा तीसरा टेस्ट?

ऑस्ट्रेलिया इन दिनों वेस्टइंडीज में 3 टेस्ट खेल रही है. पहले 2 मैच जीतकर वो सीरीज जीत चुकी है. अब विंडीज को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 159 रनों से जीता था, जबकि दूसरे में उसे 133 रनों की बड़ी जीत मिली थी. तीसरा मैच 12 जुलाई यानी कल से जमैका के सबीना पार्क में होगा.