स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे (West Indies tour of Australia) पर है. दोनों टीमों (WI vs AUS) के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बुधवार को एडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में शुरू हुए पहले टेस्ट से इस दौरे की शुरुआत हुई. मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 188 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने स्टंप तक दो विकेट खोकर 59 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया अब भी वेस्टइंडीज से 129 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 4-4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पहली पारी में कहर बपराया. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को अपने रफ्तार से गिरफ्तार करते हुए पवेलियन भेजा.

बता दें कि, दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शमर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपने डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर स्मिथ को आउट किया. इसके साथ ही शमर वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया है. ऑस्ट्रेलियाई पारी का 9वां ओवर शमर ने डाला, जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ओवर था. इसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने स्मिथ को स्लिप में खड़े जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच आउट कराया. शमर टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 23वें गेंदबाज हैं. उनसे पहले त्रिरेल जॉनसन एकमात्र वेस्टइंडीज गेंदबाज थे, जिन्होंने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1939 में ऐसा किया था.

शमर ने स्मिथ सहित लाबुशेन को भी पवेलियन भेजा. लाबुशेन उनकी बाउंसर खेलने के लिए गए लेकिन तभी गेंद बल्ले से लगकर लॉन्ग लेग बाउंड्री पर खड़े फील्डर गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) के हाथों में चली गई. शमर दो बच्चों के पिता हैं और अपने परिवार की देखभाल के लिए वह बॉडीगार्ड का काम भी कर चुके हैं. क्रिकेट पर फोकस करने के लिए उन्होंने बॉडीगार्ड की नौकरी छोड़ दी. वह इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. वह 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. शमर गयाना के बाराकारा गांव से आते हैं. इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए कवेम होड्ज और ग्रीव्स के बाद डेब्यू करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें