Jake Fraser McGurk: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को टी20 का फ्यूचर स्टार माना जा रहा था. इतना ही नहीं दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इसे अपना उत्तराधिकारी बताया था. लेकिन नेशनल टीम के लिए फ्रेजर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अब उनके करियर पर तलवार लटक गई है.
Jake Fraser McGurk: क्रिकेट में इन दिनों कॉम्पिटिशन का दौर है. हम अक्सर देखते हैं एक-दो पारियों में फ्लॉप होने के बाद खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो जाती है, क्योंकि दूसरा खिलाड़ी लाइन में खड़ा होता है. ऐसे में अगर एक खिलाड़ी ने डेब्यू के बाद से खेली गई 8 पारियों में 7 बार निराश किया हो, बार-बार सलेक्टर्स का भरोसा तोड़ा हो तो उसका क्या होगा? बेशक आपका कहेंगे टीम से छुट्टी हो सकती है. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के नए हीरो जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ होता दिख रहा है.
दुनिया भर की टी20 लीग में तूफानी बैटिंग करने वाला ये खिलाड़ी नेशनल टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है. डेब्यू के बाद से अब तक 8 मैचों में सिर्फ एक पारी को छोड़कर उसने हर बार निराश किया है. पिछले साल यानी 2024 में ही खराब प्रदर्शन के चलते मैकगर्क ने नेशनल टीम में जगह खो दी थी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में उन्हें पूरे 1 साल बाद वापसी का मौका मिला, लेकिन वो पहले ही मुकाबले में फेल रहे और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. यही वजह है कि दूसरी टी20 मुकाबले की प्लेइंग 11 से उसे बाहर कर दिया गया. अब उसके करियर पर तलवार अटक गई है.
डेब्यू के बाद से बार-बार तोड़ रहा भरोसा
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 4 सितंबर 2024 को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. पहली बारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए थे. फिर दूसरी दूसरी पारी में 16 रन बनाए. तीसरे मैच में फिर खाता नहीं खुला. करियर का चौथा मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला और 50 रन मारे. उनके करियर की यह एकलौती फिफ्टी है. उसके बाद से ही फ्रेजर लगातार फ्लॉप होते आ रहे हैं.
इंटरनेशनल करियर है निराश करने वाला
दाएं हाथ के विस्फोटक बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 2024 में डेब्यू किया था. अब तक 8 मैच खेले और 115 रन बनाए. उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक देखने को मिला है. अब तक वो 7 वनडे भी खेले वहां भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 98 रन बनाए. हाई स्कोर 41 रहा.
आईपीएल 2024 में दिखाया था जलवा
जेक फ्रेजर मैकगर्क को आईपीएल 2024 में पहचान मिली थी. इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था और 9 मैचों में 234 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया था. उस सीजन उन्होंने कुल 330 रन कूटे. हाईएस्ट स्कोर आईपीएल में 84 रन रहा था. अब तक वो आईपीएल में 15 मैचों में 385 रन बनाए हैं, जिनमें 39 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. वो 4 पचासे भी जड़ चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H