Jayden Seales: वेस्टइंडीज क्रिकेट को जिस ‘सुपरस्टार पेसर’ की तलाश थी, शायद वो अब मिल चुका है. नाम है जायडेन सील्स. 21 टेस्ट और 25 वनडे मैचों में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है, वो काबिले तारीफ है.

Jayden Seales: वेस्टइंडीज वो टीम है, जिसे कभी दुनिया की सबसे खतरनाक टीम माना जाता था, लेकिन ये पिछले कुछ सालों में इस टीम में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस निराशा के बीच एक गेंदबाज उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है नाम है जायडेन सील्स. जी हां, इस गेंदबाज ने टेस्ट और वनडे में कमाल की बॉलिंग से सबका दिल जीता और विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी. पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में यह गेंदबाज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा है. आखिरी मुकाबले में तो उसने 6 बल्लेबाजों का शिकार किया और प्लेयर ऑफ दी सीरीज बना.
सिर्फ 23 साल की उम्र में दाएं हाथ के स्टार बॉलर जायडेन सील्स ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि साल 2025 में खेले गए 8 वनडे मैचों में उन्होंने 18 विकेट झटके हैं. तपाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 मैचों में 10 विकेट निकाले. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए आखिरी मुकाबले में तो उन्होंने अकेले दम पर बाजी पलट दी. इस मुकाबले में विंडीज ने पाकिस्तान को 202 रनों के बड़े अंतर से हराया. ये पूरे 34 साल बाद है जब विंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में मात दी है.
पाक के खिलाफ मचा तबाही, इन धुरंधरों का किया शिकार
जायडेन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी 3 वनडे इंटरनेशनल में कुल 24.2 ओवर डाले, जिनमं 146 बॉल फेंकी और 10 की औसत से 10 विकेट निकाले. उन्होंने सिर्फ 100 रन खर्च किए हैं. सीरीज के आखिरी वनडे में विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 294 रन लगाए थे, जिसका पीछा करते हुए पाक टीम 92 रनों पर सिमट गई और 202 रनों से मैच हार गई. इस मुकाबले में सील्स ने 7.2 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने सैम अयूब,अब्दुला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और हसन अली का विकेट लिया.
शानदार हैं जायडेन सील्स के आंकड़े
जायडेन सील्स की गेंदबाज़ी में वो धार है, जो बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशान कर सकती है.टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकार्ड गजब का है. अब तक खेले गए सिर्फ 21 टेस्ट में उन्होंने 88 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें कई मैच-विनिंग स्पेल शामिल हैं. उनकी रफ्तार, लाइन-लेंथ और रिवर्स स्विंग की क्षमता उन्हें खास बनाती है. 21 वनडे में उनके नाम 31 विकेट हैं, जबकि अभी करियर में एकमात्र टी20 मैच खेला है.
भारत के खिलाफ दिखाएंगे जलवा
अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारतीय सरजमीं पर सील्स की गेंदबाजी देखना फैन्स के लिए खास होगा. अगर उन्होंने यहां भी वही प्रदर्शन दोहराया, तो ये सीरीज़ उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है. दोनों टीमों के बीच कुल 2 टेस्ट मैच खेले जाना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक