WI vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों 2 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. पहला मैच ड्रा रहा था. अब 15 अगस्त से दूसरा टेस्ट शुरू हुआ है, जिसमें गेंदबाजों का जलवा दिखा. पहले वेस्टइंडीज के बॉलर्स ने कमाल किया, फिर अफ्रीकी गेंदबाज भी छाए रहे. इस मैच में पहले दिन काफी कुछ घटा. पहली पारी में अफ्रीका को 160 रनों पर समेटने वाली वेस्टइंडीज अभी 63 रन पीछे है, क्योंकि उसने महज 97 रनों पर अपने 7 विकेट खो दिए हैं. हालांकि यहां हम बात उस विकेट की कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
Tony de Zorzi चारों खाने चित
दरअसल, इस मैच में विंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर अफ्रीका के ओपनर Tony de Zorzi चारों खाने चित हो गए. गेंद स्टंप को उखाड़ती हुई अपने साथ ले गई. यह वास्तव में जबरदस्त गेंद थी, जिसे फैंस बार-बार देखना चाह रहे हैं.
जेडन सील्स ने ऐसे उखाड़ा स्टंप
जेडन सील्स वेस्टइंडीज के लिए पारी का चौथा ओवर डाल रहे थे. इस ओर की तीसरी पर उन्होंने टोनी का स्टंप उखाड़ दिया. यह बॉल पकड़कर अंदर आई, बैटर ने उसे डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह चूक गया और गेंद सीधा स्टंप में ले उड़ी. यह जबरदस्त इन स्विंगर थी. आउट होने के बाद बैटर को भी समझ नहीं आया कि आखिर ये सब कैसे हो गया.
साउथ अफ्रीका की पारी 160 रन पर सिमटी
साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 54 ओवर खेलकर ऑलआउट हो गई. पूरी टीम ने 160 रन ही बनाए. 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए डेन पिएड्ट ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. नांद्रे बर्गर ने 23 रनों का योगदान दिया. टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. कप्तान बाबुमा खाता नहीं खोल पाए. एडिन मार्कराम के बल्ले से सिर्फ 14 रन निकले. टोनी डी जोर्जी ने 1 रन बनाया, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 65 गेंदों पर 26 रन किए.
शमर जोसेफ के आगे अफ्रीका बेबस
वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट शमर जोसेफ ने निकाले. उन्होंने 14 ओवर में 33 रन दिए और 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. उनके अलावा जेडन सील्स ने 3, जेसन होल्ड ने 1 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट निकाला.
वेस्टइंडीज की पारी की का हाल
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 26.2 ओवरों का खेल होने तक 7 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जेसन होल्डर 33 रन पर नाबाद हैं. अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले हैं. 2 विकेट नांद्रे बर्गर और 1 विकेट केशव महाराज को मिला.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक