कानपुर. पुलिस ने पप्पू हत्याकांड का खुलासा किया है. हत्या की वजह अवैध-संबंध बताई जा रही है. पनकी पुलिस ने गंगागंज निवासी दीपक उर्फ पप्पू (25) हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामा-भांजा और महिला को गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी पनकी निशांक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पनकी गंगागंज भाग-दो निवासी रामसिंह का मझला बेटा दीपक पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्टरी में काम करता था. शनिवार सुबह उसका शव घर से 200 मीटर स्थित एक खाली प्लॉट में मिला था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी. जांच टीम को पता चला कि मोहल्ले की रहने वाली एक विधवा महिला से पप्पू के प्रेम संबंध थे. पप्पू आए दिन नशे की हालत में महिला के घर पहुंचकर उसके बेटे पंकज उर्फ गोलू से गाली गलौज करता था. समाज में बदनाम करने की धमकी देकर रुपए भी ले जाता था.
इसे भी पढ़ें – व्यापारी महमूद आलम का किया अपहरण, फिर हत्या कर नहर में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
1 जनवरी को पप्पू शराब के नशे में घर पहुंचा और हंगामा किया. आए दिन के विवाद से तंग आकर पंकज ने सचेंडी निवासी अपने मामा बदन सिंह के साथ मिलकर पप्पू की हत्या की साजिश रची. इस बीच 13 जनवरी को दोबारा पप्पू ने रात करीब आठ बजे पंकज की मां को फोन कर गाली गलौज करते हुए रुपए की मांग की. पंकज ने उसे फोनकर घर बुलाया. वह अपने मामा के साथ उसे लेकर खाली प्लॉट पहुंचा. जहां साजिश के तहत शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मामा, भांजे और महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक