गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां विधवा महिला को प्रेमी की पत्नी, साले और साले की पत्नी ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. मामले में गौरेला थाना में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: जो उखाड़ना है, उखाड़ लो… गाली… वर्चस्व की लड़ाई… उबड़ खाबड़… मूषक विधायक… – आशीष तिवारी

जानकारी के अनुसार, गांव की विधवा महिला का पहले से ही शादीशुदा पुरुष के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था. इसकी भनक लगते ही प्रेमी की पत्नी, साले और साले की पत्नी ने पहले विधवा महिला के घर घुसकर बाल खींचकर मारपीट किया, फिर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने के साथ शरीर में गोबर भी लगाया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और विधवा महिला को प्रेमी के परिजनों के चुंगल से छुड़ाया. इसके साथ दुर्व्यवहार करने वाली तीनों आरोपियों – प्रेमी की पत्नी सरोज राठौर, साले मनोज राठौर और साले की पत्नी यशोदा राठौर को गौरेला पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है.
आरोपियों को गिरफ्तार कर नोटिस पर छोड़ा
प्रकरण के संबंध में गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते हरि शंकर राठौर के साथ पीड़िता गांव से भाग गई थी. गांव में वापस लौटने के बाद घटना के दिन हरिशंकर की पत्नी, साला और साले की पत्नी ने पीड़िता के कपड़े फाड़कर मारपीट की गई. पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल दोनों पक्षों को थाने लाया गया. पीड़िता को फर्स्ट एड दिलाने के बाद प्रथम सूचना दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर नोटिस पर छोड़ा गया है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ग्राम रानीझाप की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने एक साल पहले अपने पति को खोया था. जिसके बाद से उसका गांव के ही शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर (35) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सामाजिक लोक-लाज के डर से दोनों 3 माह पहले 29 अक्टूबर को गांव से भाग गए थे, और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के मालाचुवा गांव में छिपकर रह रहे थे. शुक्रवार को जब यह जोड़ा वापस गांव लौटा, तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.
मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्ष खोडरी चौकी बुलाए गए. वहां महिला ने स्पष्ट कर दिया कि वह हरि प्रसाद के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद सभी वापस गांव लौट गए थे. लेकिन अगले दिन याने शनिवार को सुबह करीबन 10 बजे हरि प्रसाद कीपत्नी सरोज राठौर, भाई मनोज राठौर और डेढ़ सास यशोदा राठौर के साथ अन्य लोग महिला के पास पहुंचे, और फिर मारपीट करने के बाद निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


