अतीश दीपंकर, भागलपुर. Bhagalpur Crime: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हवस की भूखी पत्नी ने रिश्तो को शर्मशार करते हुए जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। घटना को लेकर भागलपुर के व्यवहार न्यायालय ने दोषी साली और जीजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

दोनों ने पीट-पीटकर की थी हत्या

पूरा मामला कहलगांव थाना क्षेत्र के एकचारी गांव की है। जहां पीछले दिनों 11 दिसंबर 2022 को साली पुतुल देवी और जीजा सोनेलाल मंडल ने पुतुल देवी के पति शंभू मंडल को रस्सी से बांधकर और बांस से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। सोनेलाल मंडल और पुतुल देवी में पिछले कई वर्षों से प्रेम- प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध पुतुल देवी के पति शंभू मंडल अक्सर किया करता था।

4 बच्चों की मां है पुतुल देवी

इसी को लेकर पति- पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था, जिसके बाद दोनों ने प्यार में बाधा बन रहे शंभू मंडल की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आज दोनों को अदालात द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई तो दोनों के परिवार गमगीन नजर आए। बता दें कि पुतुल देवी चार बच्चों की मां है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: 2 पत्नियां घर में रख तीसरी से कर रहा था प्यार, फिर…