बिजनौर. एक महिला ने अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बिजनौर के चर्चित राजेश कश्यप हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या को अंजाम देने में पत्नी की भूमिका थी. वारदात को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पत्नी वारदात के बाद से फरार है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
बताया जाता है कि राजेश कश्यप की पत्नी रीता और फईम नामक शख्स के बीच अवैध संबंध था. पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने पर पति ने विरोध किया. उसने पत्नी के प्रेमी फईम को घर आने से मना कर दिया. इस बात से महिला और उसका प्रेमी नाराज हो गए. उन्होंने राजेश को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. पुलिस ने बताया कि फईम ने नापाक मंसूबे में दोस्त सुरेश और प्रेमिका रीता को शामिल किया.
इसे भी पढ़ें – Crime News : घर का दरवाजा देर से खोलने पर भड़का पति, कैंची से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
शुक्रवार को तीनों ने मिलकर राजेश की कथित तौर पर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को ठिकाने लगाने की चुनौती थी. जोधुवाला गांव के पास सूखी नहर से शव बरामद होने पर हड़कंप मच गया था. मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश कश्यप के तौर पर हुई. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने फईम और सुरेश को शनिवार को हिरासत में लिया. पूछताछ में फईम ने राजेश की पत्नी रीता से अवैध संबंध की बात कबूली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक