सुमन शर्मा, कटिहार। बिहार में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बंद का असर आज बुधवार को कटिहार जिले में भी देखने को मिला। बंद के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पूर्णिया बरौनी हाईवे एसडीके मार्ग के डूमर चौक पर चार घंटे तक हाईवे सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व विधायक की पत्नी और बेटा गिरफ्तार
इस दौरान बरारी विधानसभा क्षेत्र के राजद के पूर्व विधायक नीरज कुमार की पत्नी कुमारी बेबी देवी यादव और उनके पुत्र विराट यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर कटिहार सर्कल डीएसपी धर्मेंद्र कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सहित एएसआई डोली कुमारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।
इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट की पुनरीक्षण प्रक्रिया के नाम पर दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों के नामों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश कर रहा है।
मतदाता पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग
एनएच 31 पर बिहार बंद को लेकर सड़क पर बैठी राजद नेत्री बेबी देवी यादव और उनके पुत्र विराट यादव ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर वो लोग धरने पे बैठी थी, जिसे लेकर बेबी देवी यादव और उनके पुत्र विराट यादव को पोठिया थाना पुलिस ने एसडीपीओ कोढ़ा धर्मेंद्र कुमार ने हिरासत में लिया है।
महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से तत्काल मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र की नींव पर हमला है और इसका उद्देश्य एनडीए सरकार को चुनावी लाभ पहुंचाना है। बता दें कि कटिहार जिले में बंद का असर मिला-जुला रहा।
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है…’, सपा के बाद UP से एक और दल ने राजद का किया खुला समर्थन
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें