लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। हमारे देश में पति को परमेश्वर की संज्ञा दी जाती है. लेकिन वक्त बदल रहा है, अब पत्नियां पति को परमेश्वर समझकर पूजने की बजाए छोटी-मोटी बातों पर पिटाई से जरा सा भी लिहाज नहीं करती हैं. ऐसा ही मामला बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र से आया है, जहां पति के बिना बताए रात में मायके पक्ष के रिश्तेदार के घर ठहरने पर पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी.

डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेमाबुजुर्ग के आश्रित ग्राम बरबट्टीपारा में रहने वाला 40 वर्षीय चतुर सिंह निषाद जब पुलिस के पास पत्नी के पिटाई करने की शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिसकर्मी भी भौचक्के रह गए. चतुर सिंह ने बताया कि शानिवार की सुबह भूंजी मछली बेचने के लिए ग्राम काडे की तरफ गया था. रात होने पर अपने मामा ससुर के घर रुक गया.

सुबह जब घर पहुंचा तो पत्नी उत्तरा बाई ने रात में क्यों दूसरे के घर रुके कहकर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई की. इससे उसके शरीर में कई हिस्सों पर चोट आई है. प्रार्थी की शिकायत पर डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने आरोपी पत्नी के विरुद्ध में 294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.