पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने टॉयलेट के बहाने गाड़ी रुकवा कर जंगल में पति की हत्या करवा दी। पूरा मामला सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के मटीहवा घाटी के आगे नेकहवा के पास घटना को अंजाम दिया गया। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने खुद पहले अपने ससुराल वालों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर को गढ़वा थाना पुलिस को सूचना मिली कि, मटीहवा घाटी के आगे कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट एवं मारपीट सहित हत्या की घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने लिया और जांच में जुट गई। इस दौरान मृतक की पत्नी के द्वारा पुलिस को गुमराह करते हुए पूरी घटना को लूटपाट का रूप दिया जाना बताया गया।
15 दिन पहले से हत्या की चल रही थी साजिश
पुलिस ने बताया कि, मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों ने बताया है कि, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अनुज साहू के द्वारा करीब 15 दिन पहले से ही हत्या की साजिश चल रही थी। जिसे लेकर एक बार असफल भी हुए। लेकिन फिर से प्लान बनाकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर 17 दिसंबर को पति को मौत के घाट उतार दिया।
राजधानी में IT की बड़ी कार्रवाई: 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश जब्त, इस काले कुबेर का मालिक कौन ?
घटना को लूटपाट एवं मारपीट का दिया रूप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने पूरी घटना को पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से मारपीट एवं लूटपाट करने के रूप में तब्दील कर दिया था। हालांकि इस दौरान पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही मृतक की पत्नी से बातचीत के बाद मृतक की पत्नी पर शक हो गया था।
युवक के साथ शादी के लिए तैयार नहीं थी युवती
पुलिस ने बताया कि, पूछताछ के दौरान आरोपी मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी उसके माता-पिता ने जबरदस्ती मृतक बिंदु के साथ कर दी गई थी। जिसको लेकर पति बिंदु व मृतक की पत्नी के प्रेमी अनुज साहू के बीच आए दिन झगड़ा होते रहते थे।
पहली बार मायके में ही हत्या करने की बनाई थी योजना
पुलिस ने बताया कि महिला पति को अपने साथ 14 दिसंबर को मायके लेकर गई थी। जहां पहले से ही आरोपी पत्नी व उसका प्रेमी हत्या की योजना बना ली थी। लेकिन किसी कारण वश वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे। जिसके बाद आरोपी मृतक की पत्नी ने फिर से ससुराल आने को लेकर पति को मायके बुलाया और ससुराल आने के दौरान 17 दिसंबर को मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी अनुज साहू व दो अन्य दोस्तों ने बनाए हुए योजना तहत युवक की हत्या कर दी।
शौच के लिए युवती ने रुकवाई थी बाइक
पुलिस ने बताया कि, मैके से चलने के बाद मटीहना के जंगल में युवती ने शौच के लिए पति से गाड़ी रोकने की बात कही। इस दौरान वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे अनुज साहू व उसके दो अन्य साथी युवक के पास पहुंचकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक