Crime News. एक युवक को अपनी पत्नी की जिद पूरी नहीं करना बहुत महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी 6 लाख के हार की डिमांड कर रही थी. मांग पूरी नहीं करने पर दबंग पत्नी ने बेलन से पीट-पीटकर अपने पति का हाथ तोड़ दिया. युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
पूरा मामला यूपी के अलीगढ़ का है. पत्नी के हाथों मार खाने वाले घायल पति का जिला मलखान सिंह अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने पति की तहरीर पर पत्नी व उसके घर वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, जांच जारी है. बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा ठाकुर वाली गली में किराए के मकान में रहने वाले पीड़ित वाजिद खान ने बताया कि 17 जुलाई 2022 को बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई क्षेत्र निवासी इकरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसका निकाह सम्पन्न हुआ था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक बेटे को भी जन्म दिया.
इसे भी पढ़ें – Crime : पति ने पत्नी और मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर हत्या को लूट बताने के लिए रची ये कहानी
वाजिद का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी इकरा किसी न किसी बात को लेकर उससे विवाद कर बैठती है. झगड़ा और मारपीट करना उसका नियम बन गया है. जिसकी शिकायत उसके द्वारा स्थानीय थाने से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से की गई. इस बीच इकरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की जानकारी जब उसके घरवालों को हुई तो वो भड़क उठे. हालांकि, सुलह हुआ, अलग घर में रहना शुरू किया लेकिन बावजूद इसके दबंग इकरा अपने वाजिद को लगातार प्रताड़ित कर रही थी.
इतना नहीं इकरा के घरवालों ने अतीक अहमद का नाम लेकर वाजिद को धमकी भी दी और कहा कि इकरा को 6 लाख का हार दिला दो या फिर 6 लाख अकाउंट में डाल दो. जब वाजिद पत्नी की हार की डिमांड पूरी करने से मना कर दिया तो पत्नी इकरा अपना आपा खो बैठी और उसके ऊपर बेलन से हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की, जिसमें वाजिद का हाथ टूट गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पीड़ित वाजिद ने बताया कि पत्नी ने मेरा हाथ तोड़ दिया है. तकिया मुंह पर रखकर जान से मारने की कोशिश भी की.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक