हेमंत शर्मा, रायपुर। पत्नी को जिंदा जलाने मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो गया है. सोमवार को विवाद के बाद आरोपी रामराज गुप्ता ने पत्नी कुंती गुप्ता को जलाकर मारने की कोशिश की थी. घटना के दौरान दोनों नशे में धुत्त थे. घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कल रात ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने भी पुलिस को दिए बयान में पति द्वारा जलाए जाने की बात कही है. पति-पत्नी दोनों ने एक साथ शराब पी और उसके बाद घरेलू बात को लेकर बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पति पीड़िता को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पीड़िता का इलाज डीकेएस में चल रहा है. अभी इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.