Araria News: अररिया के रानीगंज थाने में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला को उसके पति और भाभी ने जिंदा जला दिया. मृतका की पहचान लूसी देवी के रूप में हुई है, जो बगुलाहा पंचायात के वार्ड संख्या 1 की रहने वाली थी. मृतका के पिता ब्रह्मदेव यादव ने रानीगंज थाने में अपने दामादा संतोष यादव समते 4 ससुराल वालो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

एफआईआर में पीड़ित पिता ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि, उनकी बेटी लूसी कुमारी की शादी वर्ष 2018 में रानीगंज थाना क्षेत्र के बुगलाहा पंचायत के मोहनियां टोला निवासी गोपाल यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति और उसकी भाभी लूसी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.

उन्होंने बताया कि, बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर मृतका की पति के भाभी रूपा देवी के साथ किसी बात को लेकर बाद विवाद हुआ था. इसके बाद मृतका के पति संतोष ने घर पहुंच कर अपनी भाभी के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

पटना ले जाते समय हुई मौत

मृतका के पिता ने बताया कि, गुरुवार की सुबह बेटी के ससुराल के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी बुरी तरह झुलस गयी है. उसका इलाज रानीगंज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने रानीगंज अस्पताल पहुंचकर बेटी का हाल जाना. मृतका की गंभीर स्थिति को देखते हुए अररिया सदर फिर पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में लूसी ने अपना दम तोड़ दिया.

मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. मृतका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं या बंद? तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात