नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले के डाबरी इलाके में शराब पीने को लेकर झगड़ा होने पर पति ने पत्नी को आग लगा दी. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने महिला को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि पीड़ित महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने शराबी पति को शराब पीने से मना कर रही थी. इसी को लेकर फिर उसका पति के साथ बहस होने लगी. देखते-देखते झगड़ा बढ़ गया और उसी दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. फिर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया. डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने पीड़ित महिला के बयान पर 42 वर्षीय आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी पति आसपास ही डेली वेजेज पर प्राइवेट काम करता है.