Crime News. बिजनौर के स्योहारा इलाके में हुस्न के जाल में फंसकर प्रेमिका को अपनाने वाले शौहर ने सपने में भी नहीं सोचा की जिसे वह अपना रहा है वह उसके साथ इतना जुल्म कर सकती है. जो सहा भी न जाए. पूरी वारदात गोपनीय रूप से लगाए गए सीसी कैमरे में कैद हो गई.

युवक मन्नान जैदी ने 4 माह पहले मेहर जहां से निकाह किया था. पत्नि प्रताड़ित करती थी. इसलिए चुपचाप पति ने कमरे में हिडन कैमरे लगवा दिए थे. पति मन्नान को दूध में नशे की दवाई देकर पत्नि मेहर जहां ने पति के बेहोश होने पर उसे जमीन में लिटाकर नंगा कर दिया. युवती सिगरेट पीती रही और पति के शरीर पर दागती रही. गुप्तांग पर भी कई बार सिगरेट दागी. पति नशे में चिल्लाता रहा. मगर पत्नि को रहम ना आया. आरोप है की युवती ने उसका गुप्तांग भी काटने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें – होटल कारोबारी के नाबालिग बेटे की हत्या, नोएडा से किया था किडनेप, बुलंदशहर की नहर में मिला शव

सीसी कैमरे की वीडियो के साथ पीड़िता पति ने बिजनौर पुलिस की शरण ली. तब जाकर पुलिस ने आरोपी बीवी को अरेस्ट किया. पूरा मामला किसी और के चक्कर में होना बताया गया है. युवक का आरोप है की उसकी पत्नि के चरित्र पर उसे शक था. यही विरोध करना उसे भारी पड़ गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक