Crime News. बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बहन की शादी में सहयोग करने से नाराज पत्नी छवि मिश्रा ने मायके से अपने भाई को बुला लिया. शादी के लिए मंडप बनाया जा रहा था और इसी दौरान युवक चंद्र प्रकाश की पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी और साले समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सहरी मजरे झरसावा गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र (35) की बहन पूजा का 26 अप्रैल को विवाह होना है. शादी की तैयारियों में चंद्र प्रकाश भी लगा हुआ था. वह अपनी बहन को एलईडी टीवी और सोने की अंगूठी देना चाह रहा था. पुलिस के अनुसार इस बात को लेकर उसकी पत्नी छवि मिश्रा विरोध कर रही थी. महिला ने कदराबाद थाना रामनगर स्थित अपने मायके से चार पांच लोगों को बुला लिया.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : टोना-टोटका के शक में भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
शाम शादी के लिए मंडप रखा जा रहा था. इसी दौरान पत्नी के मायके से आए लोगों ने चंद्र प्रकाश को लाठी डंडों से पीट डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में चंद्रप्रकाश को लेकर सीएचसी घूंघटेर गई. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचे युवक को मृत घोषित कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक