कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पति की हत्या करने वाली कोई और नहीं खुद पत्नी ही निकली। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के उसके जीजा सहित 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, मृतक की पत्नी ने पति के बीमा पॉलिसी की रकम पाने के लिए वारदात को अंजाम दिया।

रीवा बोरवेल हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन: सख्त दिशा निर्देश किए जारी, निगरानी के लिए बनाई विशेष टीम

मामला ग्वालियर के चीनोर थाना क्षेत्र का है। जहां 4 अप्रैल 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव भौरी की पुलिया के पास सड़क किनारे मिला था। मामले को लेकर पहले पुलिस को घटना हिट एंड रन जैसी लगी। लेकिन जब कड़ाई से जांच पड़ताल की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामधार जाटव के रूप में हुई। जिसका अक्सर पत्नी सीमा जाटव के साथ विवाद होता था। वहीं मामले को लेकर फिर पत्नी से पुछताछ की गई।

Rewa Borewell Rescue Update: कभी भी बोरवेल से बाहर आ सकता है मयंक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जिसमें सामने आया कि, मृतक रामधार के नाम 20 लाख की बीमा की पॉलिसी थी। जिसमें लिखा गया था कि, किसी हादसे में मौत हो जाने के बाद सारा पैसा पत्नी को मिलेगा। बस फिर क्या था लालची पत्नी ने चंद पैसों के लिए जीजा के साथ मिल कर पति की हत्या करवा दी।

IPL मैचों में सट्टा खिलाते 3 गिरफ्तार: 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप और करोड़ों का हिसाब किताब बरामद

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जब रामधार घर से निकला तो सीमा ने हत्या में शामिल अपने जीजा सुरेंद्र जाटव को बताया। जिसके बाद आरोपी जीजा ने रामधार को कार में बेठा कर साथ मिल कर शराब पी, फिर जगंल की और ले गया। जहां उसका गला दबा कर हत्या कर दी गई। फिर देर रात चीनोर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे भौरी पुलिया से पास शव फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H