Bihar Crime: कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम, विश्वास और आपसी समझ पर आधारित होता है. यह रिश्ता एक गहरी दोस्ती की तरह होता है, जहां दोनों एक-दूसरे को समझते हैं. हालांकि इस कलयुगी दुनिया में अब रिश्तों का कोई मोल नहीं रह गया है. छल, कपट और द्वेष से भरे इस दुनिया में रिश्ता अब महज नाम बनकर रह गया है.
दरअसल हम यह सब इसलिए कह रहे है कि बिहार में एक पत्नी ने अपने पति को तरबूज में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पूरा मामला गजा जिले के डोभी थाना क्षेत्र के केसापी गांव का है.
ट्रक पर खलासी का काम करता था मृतक
तरबूज में जहर देकर पति की हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय मंटू यादव के रूप में हुई, जो एक ट्रक खलासी था. यह घटना 26 मई 2025, सोमवार की है. जब, मंटू यादव की पत्नी लखिया देवी ने तरबूज में जहर मिलाकर उसे खिला दिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
बता दें कि मंटू यादव की शादी 2022 में झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव की लखिया देवी से हुई थी. शादी के बाद लखिया अधिकतर अपने मायके में रहती थी और एक महीने पहले ही ससुराल लौटी थी. घटना से पहले मंटू शराब के नशे में घर आया था, जिसके बाद दंपती के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद मंटू घर से चला गया, लेकिन लखिया के फोन करने पर वह वापस लौटा.
दोनों बंद कमरे में गए, जहां कुछ देर बाद मंटू चिल्लाने लगा. परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो मंटू ने बताया कि लखिया ने तरबूज में जहर मिलाकर उसे खिला दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचते हैं. लेकिन उसकी मौत हो जाती है.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी लखिया देवी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अभी तक मामले में कोई भी एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, घटना से इलाके में मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें